दक्षिण भारत के इन दो राज्यों में मिली मकड़ियों की कुछ नयी प्रजाती, पढ़ें ये खास रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

भारतीय प्राणि सर्वेक्षण (जेडएसआई) ने दक्षिण भारत में छलांग लगाने वाली मकड़ियों की दो नयी प्रजातियों की खोज की है। यह जानकारी जेडएसआई ने सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति में दी। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


कोलकाता: भारतीय प्राणि सर्वेक्षण (जेडएसआई) ने दक्षिण भारत में छलांग लगाने वाली मकड़ियों की दो नयी प्रजातियों की खोज की है। यह जानकारी जेडएसआई ने सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति में दी।

बयान के मुताबिक कर्नाटक के मूकम्बिका वन्य जीव अभयारण्य में मकड़ी की ‘फिनटेल्लाधृतिये’ और तमिलनाडु के सेलम जिले में ‘फिनटेल्लाप्लाटिनिकी’ नामक दो प्रजातियों की खोज की गई है।

यह भी पढ़ें | जानिये अगली सरकार से क्या चाहती है कर्नाटक की जनता, पढ़ें खास रिपोर्ट

उन्होंने बताया कि ‘फिनटेल्लाधृतिये’ नाम जेडएसआई की पहली महिला निदेशक डॉ. धृति बनर्जी के नाम पर रखा गया है। डॉ. बनर्जी ने 100 साल से अधिक के संस्थान के इतिहास में पहली बार अगस्त 2021 में बतौर महिला निदेशक का पद संभाला।

बयान के मुताबिक, ‘फिनटेल्लाप्लाटिनिकी’ नाम दिवंगत डॉ.नॉरमन प्लैटनिक के सम्मान में रखा गया है।

यह भी पढ़ें | Milk Price Hike: आने वाले दिनों में फिर से बढ़ सकते हैं दूध के दाम, पढ़ें ये रिपोर्ट










संबंधित समाचार