महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बाघ की खाल के साथ दो लोग गिरफ्तार
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में दो व्यक्तियों के पास से एक बाघ की खाल जब्त की गई। वन अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गढ़चिरौली: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में दो व्यक्तियों के पास से एक बाघ की खाल जब्त की गई। वन अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उन्होंने बताया कि बाघ की खाल की तस्करी की संभावना को लेकर एक गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर गढ़चिरौली और पड़ोसी छत्तीसगढ़ के वन प्रभागों के दलों ने बुधवार को सुबह एक संयुक्त अभियान चलाया।
यह भी पढ़ें |
एसटीएफ ने बाघ के शिकार मामले में 11 लोगों को किया गिरफ्तार, 5 नाबालिग हिरासत में, जानिये पूरा मामला
भामरागढ़ के सहायक वन संरक्षक अशोक पवार द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि उन्होंने यहां एट्टापल्ली-जीवनगट्टा रोड पर दो व्यक्तियों के पास से बाघ की खाल जब्त की।
विज्ञप्ति के मुताबिक, गढ़चिरौली निवासी दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों की उम्र 30 वर्ष और 37 वर्ष है। वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
नक्सल प्रभावित जिले से दो हजार के नोट के साथ लाखों का कैश जब्त, दो लोग गिरफ्तार