हाथरस में बस की टक्कर से टैंकर के उड़े परखच्चे, दो की मौत, कई घायल

डीएन ब्यूरो

यूपी के हाथरस में भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


हाथरस: आज सुबह 3 बजे सिकंदराराऊ से एटा हाईवे 34 गांव टोली के पास जिओ पेट्रोल पंप पर खड़े कैंटर में एक निजी बस ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। इनमें से सात गंभीर घायलों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक एक निजी बस पंजाब के चंडीगढ़ से बांगरमऊ जा रही थी। गांव टोली पर जिओ पेट्रोल पंप पर खड़े कैंटर में पीछे से बस ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि बस चालक को नींद का झोंका आ गया, जिस कारण यह हादसा हुआ। 

हादसे के बाद कोतवाली पुलिस व आस-पास के गांव के लोगों ने बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया। घायलों को  सिकंदरा राव समुदायक केंद्र भिजवाया गया। टक्कर के बाद घटनास्थल पर एक अज्ञात की मृत्यु हो गई और दूसरे की मृत्यु अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हो गई। डीएम आशीष कुमार का कहना है कि इस हादसे में दो की मौत हुई है और 16 घायल हुए हैं।










संबंधित समाचार