प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे दो कार्मिक अधिकारी, वेतन काटने के दिए निर्देश, जानें पूरा मामला
महराजगंज जनपद में शुक्रवार को दो पालियों में कुल 491 मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण कराया गया। इसमें पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी बिना कारण बताए अनुपस्थित रहे। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल संपन्न कराने के लिए शुक्रवार को 23 कक्षों में दो पालियों में कुल 491 मतदान कार्मिकों का दूसरा प्रशिक्षण कराया गया। प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम व द्वितीय, तृतीय कार्मिकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज के डीएम डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE: बाढ़ के कारण 5 दिन के लिए जिले के सभी स्कूल-कालेज बंद
इसके अलावा विधानसभा महराजगंज के लिए नामित 05 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 26 सेक्टर मजिस्ट्रेट ने भी प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण में ईवीएम व वीवीपैट का प्रशिक्षण दिलाया गया।
यह रहे अनुपस्थित
प्रशिक्षण में नंद सिंह सहायक अध्यापक जनता लघु माध्यमिक विद्यालय सोहास तथा अबरार अहमद पंचायत सहायक बुद्धिरामपुर सहायक विकास अधिकारी पंचायत परतावल प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज में दो समुदायों के बीच सांप्रदायिक तनाव, डीएम और एसपी मौके पर
मतदान कार्य में उदासीनता बरतने के लिए 24 मई का वेतन काटते हुए माह मई का वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित करने का निर्देश दिया गया है।