कोडरमा : मालगाड़ी का मलबा हटाते समय क्रेन से दबकर दो रेलकर्मियों की मौत
झारखंड में कोडरमा-गया रेलखंड के गुरपा रेलवे स्टेशन के पास बेपटरी हुई मालगाड़ी का मलबा हटाते समय गुरुवार को दो रेलवे कर्मचारियों की क्रेन से दबकर मौत हो गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
![मालगाड़ी का मलबा हटाते समय क्रेन से दबकर दो रेलकर्मियों की मौत](https://static.dynamitenews.com/images/2022/11/03/two-railway-workers-died-after-being-hit-by-a-crane-while-removing-the-debris-of-a-goods-train/63639915c93bf.jpg)
कोडरमा: झारखंड में कोडरमा-गया रेलखंड के गुरपा रेलवे स्टेशन के पास बेपटरी हुई मालगाड़ी का मलबा हटाते समय गुरुवार को दो रेलवे कर्मचारियों की क्रेन से दबकर मौत हो गयी।
यह भी पढ़ें: अमरावती में मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनें रद्द, रूट डायवर्ट
यह भी पढ़ें |
बड़ा हादसा: झारखंड में कुएं का हिस्सा धंसने से 5 लोगों की मौत, 5 कुएं में फंसे, रेसक्यू जारी, जानिये पूरा अपडेट
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मालगाड़ी का मलबा हटाते समय क्रेन से दबकर धनंजय कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि रंजीत कुमार को गया के मगध अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान रंजीत ने दम तोड़ दिया। वहीं, हादसे में पटना के फतुहा में रहने वाले रेलवे कर्मचारी मृगभूषण का पैर टूट गया है।
यह भी पढ़ें: फतेहपुर में पटरी से उतरे मालगाड़ी के 20 डिब्बे, दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग बाधित
यह भी पढ़ें |
Road Accident: कोडरमा में सड़क दुर्घटना में दो भाईयों की मौत
मृगभूषण को धनबाद में भर्ती कराया गया है। मलबा हटाने के दौरान हुए हादसे के कारणों की जानकारी अबतक नहीं मिली है।(वार्ता)