आसमान में भयानक मंजर देख उड़े होश.. 2 हवाई जहाजों की हुई भिड़ंत

डीएन ब्यूरो

कनाडा के ओटावा इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर पर लैडिंग करते समय दो जहाज अचानक से आपस में टकार गये। विमानों की इस भीषण टक्कर को देखकर सभी के होश उड़ गये। वहीं इन विमानों में बैठे यात्रियों को दम निकल गया। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें कैसे हुआ विमान हादसा

कनाडा के ओटावा एयरपोर्ट पर टकराये विमान
कनाडा के ओटावा एयरपोर्ट पर टकराये विमान


अोटावा:  कनाडा के ओटावा में दो छोटे हवाई जहाजों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। यह हादसा रात दस बजे के आसपास हुआ।

घटनास्थल पर ऑपरेशन चलाती पुलिस टीम

एक रिपोर्ट की अनुसार इस दुुर्घटना के बाद एक जहाज नीचे गिर गया अौर दूूसरा किसी तरह ओटावा इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर उतरने में सफल रहा।आेटावा के पैरामेडिकल टीम के प्रवक्ता मार्क एंटोनियों देशचाम्स ने बताया कि दुर्घटनास्थल पर एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है।

यह भी पढ़ें | सावधान! जलवायु परिवर्तन बढ़ने से भावी पीढ़ियों में दिखेंगे ये खतरनाक बदलाव, सेहत पर होंगे बेहद बुरे असर

यह भी पढ़ें: इटली में बाढ़ का भयावह मंजर..अब तक इतने लोग गंवा चुके है जान

कनाडा ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड के मुताबिक नीचे उतरने वाले जहाज को मामूली नुकसान हुआ है। दोनों विमानों में सवार लाेगों की सही संख्या और दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। (वार्ता) 
 

यह भी पढ़ें | कनाडा में गुरुद्वारे के बाहर हुए विरोध प्रदर्शन में दो लोग घायल










संबंधित समाचार