दमन के एक होटल में करंट लगने से गुजरात से आए दो पर्यटकों पिता-पुत्र की मौत

डीएन ब्यूरो

दमन, दीव, दादरा और नगर हवेली के एक होटल के कमरे में गुजरात से आए दो पर्यटकों की कथित तौर पर बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

करंट लगने से गुजरात से आए दो पर्यटकों पिता-पुत्र की मौत
करंट लगने से गुजरात से आए दो पर्यटकों पिता-पुत्र की मौत


दमन: दमन, दीव, दादरा और नगर हवेली के एक होटल के कमरे में गुजरात से आए दो पर्यटकों की कथित तौर पर बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नगर थाना प्रभारी विशाल पटेल ने बताया कि नडियाद के रहने वाले श्रीकांत वाघेला (35) और उनके छह साल के बेटे शीनोन की शनिवार को यहां एक स्थानीय होटल के बाथरूम में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि जांच के तहत होटल को सील कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें | भदोही में बिजली के पोल में उतरा करंट:एक युवक की मौत, बचाने में 2 झुलसे, जानिये पूरा मामला

उन्होंने बताया, ‘‘ कमरा संख्या 301 में शनिवार अपराह्न चार से साढ़े चार बजे के बीच व्यक्ति, उसकी पत्नी और उनके बेटे को करंट लगने की घटना हुई।’’ पुलिस के मुताबिक, चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर दूसरे कमरे में ठहरे लोगों ने तुरंत बिजली आपूर्ति को काट दी लेकिन तब तक व्यक्ति और बच्चे की मौत हो चुकी थी।

पुलिस के बताया कि मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 285 (लापरवाही) और 304 (ए) (लापवाही से मृत्यु) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गई है।

यह भी पढ़ें | दिल्ली: शाहीन बाग इलाके में राजमिस्त्री की करंट लगने से मौत

इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जिलाधिकारी सौरभा मिश्रा ने दमन स्थित होटलों व अतिथि-गृहों को सात दिनों के भीतर बिजली सुरक्षा ऑडिट कराने का निर्देश दिया है।










संबंधित समाचार