महराजगंज की सड़क फिर हुई लाल, दो महिलाओं की अकाल मौत, तीसरी गंभीर

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के परतावल में दो महिलाओं को वाहन ने रौंद डाला, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

बिंद्रावती और शकुंतला (फाइल फोटो)
बिंद्रावती और शकुंतला (फाइल फोटो)


महराजगंज: जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल कप्तानगंज मार्ग पर छातीराम नहर पुल के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि तीसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना शुक्रवार की आधी रात की बताई है।

डाइनामाइट न्यूज के अनुसार नगर के एक इंटर कालेज में दाई का काम करने वाली तीनों महिलाएं शुक्रवार की रात प्रबंधक के घर आयोजित हल्दी कार्यक्रम से भोजन कर के पैदल अपने घर जा रही थी।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: मतदाताओं को जागरूक करने के लिए महिलाओं ने निकाली पिंक रैली

महिलाएं अभी वह छातिराम नहर पुल तक पहुंची थी कि इसी दौरान अज्ञात वाहन ने तीनों महिलाओं को जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें बिंद्रावती 45 वर्ष की मौके पर मौत हो गई जबकि शकुंतला 46 वर्ष की बीआरडी मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान मौत हो गई।

गंभीर रूप से घायल फूलमती का इलाज चल रहा है इस घटना से नगर में शोक की लहर दौड़ गई।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: प्रधानाध्यापक आत्महत्या कांड मामले में पुलिस को चकमा देकर फरार एक आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर

मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। इस संबंध में चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।










संबंधित समाचार