Udhampur Helicopter Crash: उधमपुर में सेना के हेलिकॉप्टर क्रैश में दो जवान शहीद, अस्पताल ले जाते वक्त तोड़ा दम
जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले के शिवगढ़ धार से सेना के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आई है, जिसमें सेना के दो जवानों ने अपना दम तोड़ दिया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
उधमपुरः जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जिले में मंगलवार को सेना के चीता हेलीकॉप्टर के उतरते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दोनों पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। सेना ने यह जानकारी दी।
जम्मू रक्षा प्रवक्ता ने कहा- ऊधमपुर जिले के पटनीटॉप क्षेत्र में भारतीय सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर प्रशिक्षण उड़ान के दौरान शिवगढ़ धार इलाके में उतरते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में दोनों पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें पास के चिकित्सा सुविधा केन्द्र में उपचार के लिए ले जाया गया जहां इलाज के दौरान दोनों पायलटों को मौत हो गई। इससे पहले सेना ने कहा कि ऊधमपुर जिले में एक चीता हेलीकॉप्टर के उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
यह भी पढ़ें |
Helicopter Crash in Jammu: उधमपुर में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश, पायलटऔर को-पायलट घायल
General MM Naravane #COAS & all ranks #salute the supreme sacrifice of Major Rohit Kumar & Major Anuj Rajput and offer deepest condolences to the families. https://t.co/ACEAGX6kgK
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) September 21, 2021
पुलिस ने कहा कि क्षेत्र में अधिक कोहरा था, इसलिए अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि यह हेलीकॉप्टर क्रैश था या क्रैश लैंडिंग थी। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी कि स्थानीय लोगों ने उधमपुर के पटनीटॉप इलाके के पास एक हेलीकॉप्टर के गिरने की सूचना दी थी। अधिकारियों ने जानकारी दी कि यह घटना जिले के शिवगढ़ धार इलाके में सुबह 10 बजकर 30 मिनट से 10 बजकर 45 मिनट के बीच हुई।
यह भी पढ़ें |
Jammu Kashmir: उधमपुर में बस में एक और धमाका, 8 घंटे में दो बार हो चुका विस्फोट, जांच में जुटी टीम