UKPSC Job: यूकेपीएससी में Lecturer के पदों पर Job की बहार, फटाफट करें आवेदन

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने व्याख्याता के पदों पर जॉब निकाली है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लेक्चरर पदों पर जॉब की जॉब
लेक्चरर पदों पर जॉब की जॉब


नई दिल्ली: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (व्याख्याता-समूह 'सी') सेवा सामान्य/महिला शाखा परीक्षा के लिए आवेनद मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (psc.uk.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 13 मार्च निर्धारित की गई है।  

पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 613 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी। कुल रिक्तियों में से 550 सामान्य और 63 महिला शाखा के लिए हैं। 

यह भी पढ़ें | UKSSSC: सहायक लेखाकार के पदों पर भर्ती ही भर्ती, ये भी करें अप्लाई

आयु सीमा
आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए। न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई है। अधिकतम आयु सीमा और आयु में छूट सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया
यूकेपीएससी के लेक्चरर पदों के लिए चयन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी की जाएगी, जिसमें पहले लिखित परीक्षा और फिर साक्षात्कार शामिल होगा। परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों को स्क्रीनिंग टेस्ट में शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, जिसके बाद चयनित उम्मीदवारों को साक्षात्कार (इंटरव्यू) के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

अंतिम चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा, और चयनित उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन
•    सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट (psc.uk.gov.in) पर जाएं
•    अब, होमपेज पर लेक्चरर ग्रुप सी 2024 आवेदन लिंक पर क्लिक करें
•    अब पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ाएं।
•    इसके बाद फॉर्म भरकर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा कर दें।
•    अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट ले लें।










संबंधित समाचार