ईरान में तेहरान एयरपोर्ट पर यूक्रेन का विमान क्रैश, 180 लोग थे सवार
ईरान के खोमैनी हवाई अड्डे के पास 180 यात्रियाें को ले जा रहा यूक्रेन का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ईरान मीडिया ने बुधवार को यह जानकारी दी।
तेहरान: ईरान के खोमैनी हवाई अड्डे के पास 180 यात्रियाें को ले जा रहा यूक्रेन का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ईरान मीडिया ने बुधवार को यह जानकारी दी। मीडिया के अनुसार, 180 यात्रियों को ले जा रहा यूूक्रेन का बोइंग 737 विमान ईरान के खोमैनी हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
यह भी पढ़ें |
Air Force: बंगाल में वायु सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, जानिये कैसे बाल-बाल बचे पायलट
Iranian state TV reports Ukrainian airplane carrying 180 passengers and crew has crashed near airport in capital, Tehran: AP pic.twitter.com/yipppmpRHD
यह भी पढ़ें | ईरान ने अमेरिकी खुफिया एजेंसी के जासूसों को दी फांसी, डोनल्ड ट्रंप ने दावों को किया खारिज
— ANI (@ANI) January 8, 2020
यह विमान यूक्रेन की राजधानी कीव उड़ान पर था। इस हादसे के बाद कितने लोग सुरक्षित हैं इसका पता अभी नहीं चल सका है। दुर्घटना का कारण तकनीकी खराबी बताया जा रहा है। (वार्ता)