आगरा में अनियंत्रित बस चार दुकानों को रौंदती हुई पेड़ से टकरायी, चालक की मौत

डीएन ब्यूरो

आगरा-ग्वालियर राजमार्ग पर एक अनियंत्रित बस चार दुकानों को रौंदती हुई एक पेड़ से जा टकरायी जिससे चालक की मौत हो गयी तथा कुछ यात्री घायल हो गये। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

अनियंत्रित बस चार दुकानों को रौंदती हुई पेड़ से टकरायी
अनियंत्रित बस चार दुकानों को रौंदती हुई पेड़ से टकरायी


आगरा:  आगरा-ग्वालियर राजमार्ग पर एक अनियंत्रित बस चार दुकानों को रौंदती हुई एक पेड़ से जा टकरायी जिससे चालक की मौत हो गयी तथा कुछ यात्री घायल हो गये।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मलपुरा थाना प्रभारी ईश्वर सिंह तोमर ने बताया कि सुबह करीब पौने दस बजे मलपुरा गांव के बाद फ्लाईओवर के पास चालक को गहरी झपकी आ गई जिससे तेज रफ्तार वोल्वो बस बेकाबू हो गई और वह चार दुकानों को रौंदती हुई एक पेड़ से जा टकरायी।

तोमर ने बताया कि पुलिस ने लोगों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को को बाहर निकाला तथा चालक समेत गंभीर रूप से घायल चार यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया।

यह भी पढ़ें | ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराया टेंपो, तीन की मौत

पुलिस के अनुसार डॉक्टरों ने बस चालक हेमंत (38) को मृत घोषित कर दिया जो राजस्थान के धौलपुर जिले के पंचगाई का निवासी था। पुलिस ने हेमंत के परिजन को इस घटना के बारे में जानकारी दे दी है।

पुलिस के अनुसार बस धौलपुर से चली थी और उसमें करीब 60 यात्री थे।

राजमार्ग किनारे स्थित पान मसाले की दुकान के संचालक जगदीश ने बताया कि बस की चपेट में आने से उसकी दुकान पूरी तरह टूट गई।

यह भी पढ़ें | Road Accident in UP: यूपी में फिर हुआ बड़ा सड़क हादसा, आगरा में नौ लोगों की मौत, तीन घायल

अन्य दुकानदार स्वामी रणधीर ने बताया कि उसका काफी नुकसान हुआ है।

बस की चपेट में सलीम की पंचर की दुकान और खजान सिंह की फल की दुकान भी आयी।










संबंधित समाचार