औरंगाबाद में नहर में गिरी बेकाबू कार, पटना जा रहे पांच लोगों की डूबकर मौत

डीएन ब्यूरो

बिहार के औरंगाबाद जिले से मंगलवार को एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार एक बेकाबू कार दाउदनगर थाना क्षेत्र की एक नहर में जा गिरी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नहर में गिरी बेकाबू कार
नहर में गिरी बेकाबू कार


औरंगाबाद: (Aurangabad) जिले में मंगलवार को दाउदनगर थाना क्षेत्र के बारुण नहर रोड पर चमन बिगहा के पास हुई एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना (Road Accident) में पांच लोगों की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार को पूर्वाह्न में ग्रामीणों ने पटना मुख्य नहर में गिरी हुई कार को देखा था। ऐसे में ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस-प्रशासन को सूचना दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को नहर से बाहर निकालने के प्रयास शुरू किए। बताया गया कि हादसे के वक्त कार में पांच लोग सवार थे। इनमें से एक किशोर था। सभी की डूबने से मौत हो चुकी है।

पुलिस के अनुसार, कार कब नहर में गिरी और कहां से आ रही थी, इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। हालांकि, कुछ देर बाद पुलिस ने बताया कि सभी राजधानी पटना के राजीव नगर इलाके के रहने वाले थे।

यह भी पढ़ें | Heat Wave In Bihar: औरंगाबाद में भीषण गर्मी ने ढाया कहर, लू लगने से 12 लोगों की मौत, कई अस्पताल में भर्ती

पुलिस का यह भी कहना था कि मृतकों के कपड़े से लग रहा था कि वे किसी धार्मिक स्थल की यात्रा व पूजा कर घर लौट रहे होंगे। इस दौरान अनियंत्रित होकर कार नहर में गिर गई और डूबने से सभी की मौत हो गई।

नहर में डूबी कार के पास लगी भीड़

घटनास्थल पर मौजूद दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कार सवार पटना जा रहे थे। उन्होंने कहा कि अभी प्राथमिक जानकारी जुटाई गई है। ये हादसा कैसे हुआ, इस बारे में भी जांच की जा रही है।

मृतकों की हुई पहचान

यह भी पढ़ें | बिहार में आसमान से बरसी आफत, नवादा में बिजली गिरने से मां-बेटा समेत 5 की मौत

पुलिस ने हादसे के मृतकों की पहचान कर ली गई है। सभी वर्तमान में पटना के राजीव नगर में रहने वाले थे। इनमें वैशाली जिला के जंदाहा थाना के पानापुर बटेश्वर नाथ निवासी विष्णु दयाल सिंह के 38 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार शामिल है। दीपक पटना के राजीव नगर इलाके में शंकर सिंह के मकान में किराए पर रहता था। शिवजी राय के 37 वर्षीय पुत्र कन्हाई राय, कन्हाई राय के 12 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार राजीव नगर में रोड नंबर 15-ई के निवासी थे। वहीं, भुलेटिन चौधरी के 30 वर्षीय पुत्र नारायण चौहान की मृत्यु हुई है। वे राजीव नगर में कन्हाई राय के मकान में किराए पर रहते थे।

एक अन्य शख्स निर्मल कुमार पांडे के 32 वर्षीय पुत्र रवि कुमार की भी मौत हुई है। मृतक रवि डॉ. एमजी साहा रोड थाना सरसोना जिला पश्चिमी चंपारण का निवासी बताया गया है। वह भी पटना के राजीव नगर में रोड नंबर 15 में सुधाकर शर्मा के मकान में किराए पर रहता था।










संबंधित समाचार