उत्तराखंड के विकास नगर में बेकाबू सफारी कार ने मचाया आतंक, हादसा CCTV में कैद

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के पास विकास नगर में रफ्तार का जबरदस्त कहर देखने को मिला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



विकास नगर: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के पास विकास नगर में रफ्तार का जबरदस्त कहर देखने को मिला। विकास नगर के सिनेमा वाली गली में एक तेज रफ्तार सफारी गाड़ी ने कई गाड़ियों को रौंद डाला। सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरों में आप देख सकते है बैकाबू सफारी कार तेज रफ्तार से संकरी गली घुसती है और दोनों के तरफ के वाहनों और दुकानों में टक्कर मारते हुए फरार हो जाती हैं। हादसों में आधा दर्जन से अधिक वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये वहीं कुछ लोगों भी घायल हो गये। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विकास नगर नगर पालिका के चेयर मेन धीरज बॉबी नौटियाल भी मौके पर मौजूद थे  जिनके द्वारा मीडिया को बताया गया कि एक सफारी गाड़ी सीनेमा गली के अंदर बड़ी तेजी के साथ आई और उसके द्वारा कई स्कूटी और मोटरसाइकिल को रौंद डाला उनका कहना था कि हादसे की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई लेकिन एक घंटे तक मौके पर कोई नहीं पहुंचा। 

यह भी पढ़ें | वन पंचायत सम्मेलन 2025: जंगल से जन कल्याण तक कार्यक्रम में पहुंचे वन मंत्री सुबोध उनियाल, ये दिया संदेश

हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों की भीड़

मौके पर मौजूद व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया पूरा हादसा सीसीटीवी में कैद होने के बावजूद भी पुलिस ने को कार्रवाई नही की। 

वहीं स्थानीय लोगों ने भी पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं कि बाजार में आए दिन जाम की स्थिति उत्पन्न रहती है लेकिन बाजार चौकी और पुलिस प्रशासन के अधिकारी इन पर कोई कार्यवाही नहीं करते हैं। 

यह भी पढ़ें | उत्तराखंड से बड़ी खबर, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, जानिये वजह










संबंधित समाचार