नोएडा एक्सटेंशन के सबसे व्यस्त चौराहे पर अंडरपास की योजना
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सबसे व्यस्त चौराहे किसान चौक/चार मूर्ति चौक को ट्रैफिक जाम से मुक्त करने के लिए ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (जीएनआईडीए) ने यहां अंडरपास बनाने की तैयारी की है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सबसे व्यस्त चौराहे किसान चौक/चार मूर्ति चौक को ट्रैफिक जाम से मुक्त करने के लिए ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (जीएनआईडीए) ने यहां अंडरपास बनाने की तैयारी की है। प्राधिकरण की तरफ से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्राधिकरण ने यहां बनने वाले अंडरपास के लिए निविदा जारी कर दी है। अंडरपास के निर्माण पर 78 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है। निविदा प्रपत्र डाउनलोड करने की तिथि आठ से 28 दिसंबर है। वहीं 29 दिसंबर को बोली से पहले की पात्रता शर्तों की जांच की जाएगी।
बयान के मुताबिक, निर्माणकार्य शुरू होने के बाद परियोजना को पूरा होने में करीब दो साल का वक्त लगेगा।
यह भी पढ़ें |
Lockdown Extended in Noida: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में कोरोना कर्फ्यू की बंदिशें जारी, जानिए क्या है ताजा हाल
बयान के मुताबिक, प्राधिकरण के सीईओ एन.जी. रवि कुमार ने जनवरी 2024 में निर्माण शुरू करने और इसे जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
इसमें कहा गया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आबादी तेजी से बढ़ रही है और किसान चौक या गौड़ चौक या चार मूर्ति चौक सबसे व्यस्त चौराहा है। चौराहे पर ट्रैफिक जाम को रोकने के लिए अस्थायी विकल्प के तौर पर दो तरफ यू-टर्न बने हुए हैं।
इसमें कहा गया कि गौड़ सिटी की तरफ से सूरजपुर या नोएडा को जाने वाले वाहन 130 मीटर रोड पर बने यू-टर्न से होकर गुजरते हैं। इसी तरह 130 मीटर रोड या सूरजपुर की तरफ से गौड़ सिटी व प्रताप विहार को जाने वाले वाहन नोएडा की तरफ बने यू-टर्न से होकर जाते हैं।
यह भी पढ़ें |
नोएडा, ग्रेटर नोएडा के बिल्डरों को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत
प्राधिकरण ने कहा, ‘‘स्थायी समाधान के तौर पर यहां अंडरपास प्रस्तावित किया गया है। यह अंडरपास गौड़ चौराहे पर 60 मीटर रोड के समानांतर बनेगा। प्रताप विहार से सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा के बीच वाहन इस अंडरपास से होकर गुजरेंगे।’’
प्राधिकरण की एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने बताया कि निविदा प्रपत्र डाउनलोड करने की तिथि आठ से 28 दिसंबर 2023 तक है।