Uniform Civil Code: विपक्षी दलों ने यूसीसी विधेयक को लेकर उठाए ये सवाल,जानिए क्या बोले

डीएन ब्यूरो

कई मुस्लिम सांसदों ने कहा कि उत्तराखंड विधानसभा में पेश किया गया यूसीसी विधेयक भारत जैसे विविधतापूर्ण देश में काम नहीं करेगा, इसे लोकसभा चुनाव से पहले ‘ध्रुवीकरण’ के लिए लाया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

विपक्षी दलों ने यूसीसी विधेयक पर उठाए सवाल
विपक्षी दलों ने यूसीसी विधेयक पर उठाए सवाल


नयी दिल्ली: कई मुस्लिम सांसदों ने मंगलवार को कहा कि उत्तराखंड विधानसभा में पेश किया गया समान नागरिक संहिता (यूसीसी) विधेयक भारत जैसे विविधतापूर्ण देश में काम नहीं करेगा और इसे लोकसभा चुनाव से पहले ‘‘ध्रुवीकरण’’ के लिए लाया गया है।

यह भी पढ़ें: सीएम धामी ने पेश किया UCC विधेयक, जानिये समान नागरिक संहिता से क्या-क्या बदलेगा 

समाजवादी पार्टी के सांसद एस.टी. हसन ने इस तरह का कानून लाने की आवश्यकता पर सवाल उठाया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार यूसीसी पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, ‘‘76 साल से जो हो रहा है, वह जारी रहना चाहिए। यह केवल चुनाव से पहले ध्रुवीकरण के लिए लाया गया है।’’

समान नागरिक संहिता विधेयक का विरोध करते हुए एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि देश की खूबसूरती इसका बहुलवाद है और ‘‘भाजपा इससे नफरत करती है।’’

यह भी पढ़ें | राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर किया बड़ा कटाक्ष, जानिए क्या बोले

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड कैबिनेट ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को दी मंजूरी, राज्य विधानसभा में पेश होगा बिल 

एआईयूडीएफ सांसद बदरुद्दीन अजमल ने कहा, ‘‘हमारा देश एक खूबसूरत बगीचे की तरह है और इसकी विविधता ही इसकी खूबसूरती है।’’

भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘‘जब वे सफल नहीं होते हैं, तो इस तरह से कुछ नया लाने और लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश करते हैं। मोदी जी को खुश करने के लिए समान नागरिक संहिता लाई गई है, लेकिन यह भारत में काम नहीं करेगी और इसे कूड़ेदान में फेंकने की जरूरत है।’’

सांसद दानिश अली ने कहा कि यूसीसी विधेयक और कुछ नहीं बल्कि ‘‘लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा का एजेंडा है।’’

अली ने कहा, ‘‘राज्य को यूसीसी लाने का कोई अधिकार नहीं है, यह केंद्र सरकार के अधीन आता है। चूंकि वे (भाजपा) विफल हो रहे हैं, इसलिए वे यूसीसी लाए, इससे कुछ नहीं होने वाला है।’’

यह भी पढ़ें | 65 के भजन सम्राट की 37 साल छोटी गलफ्रेंड.. सोशल मीडिया यूजर्स ले रहे मजे

कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि भाजपा पूरे देश को एक रंग में रंगना चाहती है, जबकि देश अपनी विविधता और विभिन्न रंगों के लिए जाना जाता है।

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि मोदी सरकार ने 10 साल तक शासन किया और ऐसा क्यों है कि ये सब चीजें लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आ रही हैं?

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा इसलिए है क्योंकि सरकार के पास आर्थिक असमानता, बेरोजगारी और महंगाई तथा महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों से जुड़े सवालों का जवाब नहीं है।’’










संबंधित समाचार