Uniform Civil Code: उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार, जानिये इससे जुड़े ये बड़े अपडेट

डीएन ब्यूरो

न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) रंजना प्रकाश देसाई ने शुक्रवार को कहा कि उत्तराखंड के लिए प्रस्तावित समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का मसौदा तैयार हो गया है और इसे जल्द ही राज्य सरकार को सौंप दिया जाएगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

समिति प्रमुख न्यायमूर्ति  सेवानिवृत्त  रंजना देसाई
समिति प्रमुख न्यायमूर्ति सेवानिवृत्त रंजना देसाई


नयी दिल्ली: न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) रंजना प्रकाश देसाई ने शुक्रवार को कहा कि उत्तराखंड के लिए प्रस्तावित समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का मसौदा तैयार हो गया है और इसे जल्द ही राज्य सरकार को सौंप दिया जाएगा।

उत्तराखंड सरकार ने पिछले साल विशेषज्ञों की समिति गठित की थी। इस समिति की प्रमुख देसाई ने कहा कि पैनल ने सभी प्रकार की राय और चुनिंदा देशों के वैधानिक ढांचे सहित विभिन्न विधानों एवं असंहिताबद्ध कानूनों को ध्यान में रखते हुए मसौदा तैयार किया है।

यह भी पढ़ें | Uniform Civil Code: देश में समान नागरिक संहिता को लेकर जानिये क्या कर रहा है विधि आयोग, पढ़ें ये बड़ा अपडेट

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार देसाई ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मुझे आपको यह जानकारी देते हुए काफी प्रसन्नता हो रही है कि उत्तराखंड के लिए प्रस्तावित समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार हो गया है।'

उन्होंने कहा, 'प्रारूप संहिता के साथ समिति की रिपोर्ट जल्द ही प्रकाशित की जाएगी और उत्तराखंड सरकार को सौंप दी जाएगी।'

यह भी पढ़ें | Delhi: डीईआरसी के नए अध्यक्ष जयंत नाथ को आतिशी ने दिलाई शपथ, सीएम केजरीवाल ने दी बधाई










संबंधित समाचार