Amit shah in Assam: अमित शाह ने असम में रखी कई विकास योजनाओं की आधारशिला, घुसपैठ पर की ये बात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया और वहां की जनता को भी संबोधित किया। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट में जानिये, क्या बोले अमत शाह
गुवाहाटी: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को असम में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने वहां लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकारें राज्य में घुसपैठ को रोकने में नाकामयाब रही हैं, लेकिन जब से भाजपा की सरकार बनी है, तब से घुसपैठ की घटनाएं नही हो रही हैं। केवल भाजपा की सरकार ही घुसपैठ रोक सकती है।
Congress didn't do anything for the birthplace of Acharya Sankardev whose contributions gave recognition to Assam's history, drama writing, arts & poetry. But BJP believes in strengthening of language, culture, arts of the states: Union Home Minister Amit Shah in Kamrup, Assam pic.twitter.com/y7hSbbJ13J
यह भी पढ़ें | यूपी के सीएम बनने के बाद पहली बार दिल्ली पहुंचे योगी आदित्यनाथ
— ANI (@ANI) December 26, 2020
विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने आचार्य शंकरदेव के जन्मस्थान के लिए कुछ नहीं किया जिनके योगदान ने असम के इतिहास, नाटक लेखन, कला और कविता को मान्यता दी। लेकिन भाजपा राज्यों की भाषा, संस्कृति, कला को मजबूत करने में विश्वास करती है।
What is the way forward? Development is the only way forward. Development is happening & will happen further but ideological change is also needed & that can't happen only through development: Union Home Minister Amit Shah (2/2) https://t.co/7LjHVDCld6
यह भी पढ़ें | मोदी का तंज- जीत की हैट्रिक के बाद भी राजनीतिक पंडितों के दिमाग नहीं खुले
— ANI (@ANI) December 26, 2020
राज्य के कामरूप में एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा, एक जमाने में यहां के सारे राज्यों में अलगाववादी अपना एजेंडा चलाते थे, युवाओं के हाथों में बंदूक पकड़ाते थे। आज वो सभी संगठन मुख्य प्रवाह में शामिल हो गए हैं।
उन्होंने कहा कि आज युवा अपने नए स्टार्टअप के साथ विश्व भर के युवा के साथ स्पर्धा करके अपने अष्टलक्ष्मी को भारत की अष्टलक्ष्मी बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।