Bharat Bandh: आंदोलन में नया मोड़, भारत बंद के बीच अमित शाह ने किसान नेताओं को बुलाया, दिया शाम का न्योता
नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों द्वारा बुलाये गये आज के भारत बंद के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने किसान नेताओं को शाम को मिलने का न्योता दिया है। किसानों और सरकार के बीच कल बातचीत होनी है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: नए कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 12 दिनों से प्रदर्शन कर रहे किसानों ने आज 13वें दिन 'भारत बंद' का आह्वान किया है। किसानों के भारत बंद का पूरे देश में अशर दिख रहा है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदर्शनकारी किसानों को आज शाम मिलने के लिए बुलाया है। सरकार और किसानों के बीच कल होने वाली अहम बैठक से पहले अमित शाह के इस बुलावे को लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं।
We have a meeting with the Home Minister at 7 pm today. We are going to Singhu Border now and from there we will go to the Home Minister: Rakesh Tikait, Spokesperson, Bharatiya Kisan Union pic.twitter.com/IWY2G1rMzZ
यह भी पढ़ें | Farmers Bhart Bandh: जानिये भारत बंद पर देश भर में क्या-क्या हुआ आज, कल राष्ट्रपति और सरकार से होंगी बातें
— ANI UP (@ANINewsUP) December 8, 2020
भारतीय किसान यूनियन का कहना है कि अमित शाह ने आज शाम सात बजे किसान नेताओं को मिलने के लिए बुलाया है। भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत ने यह जानकारी दी है। अमित शाह से किसानों को अचानक मिले इस न्योते से समझा जा रहा है कि सरकार इस मुद्दे पर कर होने वाली बातचीत से पहले फिर एक बार बातचीत करेगी।
किसान नेता राकेश टिकैत ने यह भी कहा कि अभी सभी किसान दिल्ली के सिंधु बॉर्डर जा रहे हैं, जहां किसानों का आंदोलन जारी है। उसके बाद शाम को सात बजे गृह मंत्री अमित शाह से किसान मुलाकात करेंगे। राकेश टिकैत ने बताया कि इस बैठक में 14-15 किसान नेता शामिल होगे और कल होने वाली बातचीत से पहले फिर एक बार शाम को सरकार बातचीत करेगी।
यह भी पढ़ें |
Bharat Bandh: भारत बंद के कारण कई परीक्षाएं स्थगित, जानें एग्जाम की नई तारीख
किसान नेता राकेश टिकैत ने उम्मीद जताई है कि गृह मंत्री के साथ बैठक में कुछ पॉजिटिव निष्कर्ष निकलेगा।
इस बीच पिछले 12 दिनों से आंदोलन कर रहे किसानों द्वारा आज भारत बंद किया गया है। देश के अधिकतर राज्यों में बंद का मिला जुला असर देखने को मिला है। कुछ राज्यों को छोड़कर देश भर में सुबह से भारत बंद के सामान्य असर हैं। हालांकि पश्चिम बंगाल, बिहार और ओडिशा में कई स्थानों पर रेलवे ट्रैक अवरुद्ध कर दिए गये लेकिन किसी तरह की हिंसा और उपद्रव की फिलहाल कोई खबर नहीं है।