केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मैसुरु में चामुंडेश्वरी देवी के दर्शन किए

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को चामुंडी पहाड़ी स्थित प्रसिद्ध मंदिर का दौरा किया और देवी चामुंडेश्वरी की पूजा-अर्चना की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

शाह ने मैसुरु में चामुंडेश्वरी देवी के दर्शन किए
शाह ने मैसुरु में चामुंडेश्वरी देवी के दर्शन किए


मैसुरु: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को चामुंडी पहाड़ी स्थित प्रसिद्ध मंदिर का दौरा किया और देवी चामुंडेश्वरी की पूजा-अर्चना की।

कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के लिए प्रचार करने के वास्ते राज्य के दौरे पर आए पूर्व भाजपा प्रमुख ने देवी चामुंडेश्वरी की पूजा करने से पहले भगवान गणेश की पूजा की। इस दौरान वहां मौजूद पंडितों ने मंत्रोच्चार भी किया।

शाह के साथ इस अवसर पर मैसूरु-कोडागु के सांसद प्रताप सिम्हा और विधायक एस ए रामदास भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें | उत्तरायण पर्व: शाह ने जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की, भूपेन्द्र पटेल ने स्वच्छता मुहिम की शुरुआत की

यह मंदिर मां दुर्गा के ही एक स्वरुप ‘मां चामुंडेश्वरी’ को समर्पित है और हिन्दुओं का प्रमुख धार्मिक स्थान है। पौराणिक गाथाओं के अनुसार, मां चामुंडेश्वरी ने राक्षस महिषासुर का वध किया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शाह ने पूजा-अर्चना करने के बाद मंदिर की 'प्रदक्षिणा' (परिक्रमा) भी की।

अधिकारियों ने बताया कि 1,000 साल से अधिक पुराना यह मंदिर शुरू में छोटा था। पूजा का एक प्रमुख स्थल बनने से पहले सदियों से इसका महत्व रहा है।

यह भी पढ़ें | Krishna janmashtami: कृष्ण जन्माष्टमी पर दिल्ली के इस्कॉन मंदिर पहुंचे अमित शाह,की पूजा-अर्चना

उन्होंने कहा कि 1399 ईस्वी में मैसूरु के महाराजा के कार्यकाल में यह महत्वपूर्ण हो गया। वोडेयार वंश के महाराजा मां चामुंडेश्वरी के महान भक्त और उपासक थे।










संबंधित समाचार