बिहार में बवाल के बीच छात्रों से बोले केंद्रीय रेल मंत्री- कानून अपने हाथ में न लें, शिकायतों का होगा समाधान
रेलवे भ्रती बोर्ड की परीक्षाओं में गड़बड़ी को लेकर बिहार में छात्रों के जारी प्रदर्शन के बीच केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने छात्रों से कानून अपने हाथ में न लेने की अपील की है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) और एनटीपीसी परीक्षा में व्याप्त धांधली के आरोपों को लेकर पूरे बिहार में छात्रों का आक्रोश उबाल पर है। इस मामले में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी है। आज छात्रों ने एक पैसेंजर ट्रैन को भी आग लगा दी। छात्रों के गुस्से के बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बुधवार को प्रेस कान्फ्रेंस कर छात्रों से अपील की है के वे कानून को अपने हाथों में न लें।
केंद्रीय रेल मंत्री ने छात्रों से अनुरोध करते हुए कहा कि वो कानून को अपने हाथ में न लें। हम छात्रों द्वारा उठाई गई शिकायतों और चिंताओं को लेकर गंभीर हैं और जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी। रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे आपकी संपत्ति है। पुलिस प्रशासन कानून-व्यवस्था को स्थापित करने का काम कर रही है।
यह भी पढ़ें |
Bihar: बिहार में छात्रों का बवाल जारी, प्रदर्शन के बीच कहीं पथराव तो कहीं पैसेंजर ट्रेन को लगाई गई आग
रेल मंत्री ने बताया कि सभी आरआरबी अध्यक्षों को छात्रों की चिंताओं को सुनने, उन्हें संकलित करने और समिति को भेजने के लिए कहा गया है। इस संबंध में एक ईमेल आईडी भी निर्धारित की है। यह समिति देश के विभिन्न हिस्सों में जाएगी और छात्रों की शिकायतों को सुनेगी।
बता दें कि आज प्रदर्शनकारी छात्रों ने आज तीसरे दिन भी कई जगहों पर उग्र विरोध किया और कई ट्रेनों में आग लगा दी। प्रदर्शनकारियों ने गया रेलवे स्टेशन परिसर में चलती ट्रेन पर जमकर पथराव किया। आक्रोशित छात्रों ने यार्ड में खड़ी पैसेंजर ट्रेन को आग के हवाले कर दिया, जिसके बाद ट्रेन की बोगियां धू-धू कर जलने लगी।
यह भी पढ़ें |
Agnipath Scheme Protes: अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार समेत इन राज्यों में प्रदर्शन, आगजनी और तोड़फोड़ जारी