बीएसएनएल का नया तोहफा, 49 रुपए में अनलिमिटेड कॉल
असीमित कॉलों का मासिक किराया 99 रुपये से घटाकर 49 रुपये कर दिया
नई दिल्ली: रिलायंस की जियो कंपनी दूरसंचार क्षेत्र में क्या उतरी बाकि की कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए आए दिन नए-नए प्लान लॉन्च कर रही हैं। इस क्षेत्र में अब बीएसएनएल भी पीछे नहीं है।
सार्वजनिक दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने ग्राहकों को नया तोहफा दिया है। बीएसएनएल ने लैंडलाइन से रविवार और रात्रि अवधि में की जाने वाली असीमित कॉलों का मासिक किराया 99 रुपये से घटाकर 49 रुपये कर दिया है।
यह भी पढ़ें |
Delhi: दूरसंचार सेवाओं की गुणवत्ता के मानक सख्त करने का ट्राई से अनुरोध
बीएसएनएल ने कहा कि लैंडलाइन सेवा के लिए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कंपनी ने यह लैंडलाइन प्लान पेश किया है। हालांकि 6 महीने बाद ग्राहक को इलाके और जनरल प्लान के हिसाब से मासिक चार्ज लगेगा। सभी नए लैंडलाइन कनेक्शन के अन्तर्गत कस्टमर्स सभी ऑपरेटर्स पर रविवार को 24 घंटे और बाकी दिनों में रात्रि 9 बजे से सुबह 7 बजे तक अनलिमिटेड कालिंग कर सकते हैं।
इससे पहले बीएसएनएल ने अपनी 3-जी मोबाइल इंटरनेट दर में शुक्रवार को लगभग तीन चौथाई कटौती करने की घोषणा की थी. इस कटौती से कंपनी के 36 रुपये तक की कम कीमत में एक विशेष पैक में एक जीबी डेटा का ऑफर लोगों के लिए पेश किया है।
यह भी पढ़ें |
अक्टूबर 2022 से अब तक इस हेल्पलाइन पर आई दो लाख कॉल्स, पढ़ें पूरी रिपोर्ट