Unlock in Delhi: जारी रहेगा लॉकडाउन पर 7 जून से खुलेंगीं दुकानें, जानिए किन चीजों से हटी पाबंदी
दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में गिरावट के कारण अब 7 जून से बाजार खोलने का ऐलान कर दिया है। हालांकि 7 जून के बाद भी लॉकडाउन जारी रहेगा, लेकिन कुछ रियायतों के साथ। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः राजधानी में कोरोना के आंकड़ों में गिरावट के साथ ही बाजारों को खोलने और मेट्रो चलाने का ऐलान कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज घोषणा की है कि- निजी दफ़्तर 50% क्षमता के साथ खोले जा सकते हैं। जरूरी सामान की दुकानें रोज खुलेंगी। दिल्ली मेट्रो 50% क्षमता के साथ शुरू की जा रही है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में क़रीब 400 केस आए हैं और पॉजिटिविटी रेट क़रीब 0.5% रह गया है।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली: मुख्यमंत्री केजरीवाल अगले सप्ताह 10 दिवसीय विपश्यना सत्र में शामिल होंगे
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा है कि- सरकारी दफ़्तरों में ग्रुप ए ऑफिसर 100% और बाकी इसके नीचे वाले 50% ऑफिसर काम करेंगे। जरूरी सेवाओं में 100% कर्मचारी काम करेंगे। दिल्ली में सोमवार के आगे भी लॉकडाउन जारी रहेगा लेकिन काफी रियायत दी जा रही है। बाज़ार, मॉल को ऑड-ईवन के आधार पर सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक के लिए खोला जा रहा है। बाजारों और माल को सख्त नियमों से खोला जाएगा। आधी दुकानें एक दिन, आधी दुकानें दूसरे दिन खुलेंगी। बाजार सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक खुलेंगे।
कोरोना के ख़िलाफ़ दिल्ली ने अपनी लड़ाई पूरी मज़बूती के साथ लड़ी है, अब वक्त अर्थव्यवस्था को धीरे-धीरे फिर से पटरी पर लाने का है | Press Conference | LIVE https://t.co/mXPiI8iALx
यह भी पढ़ें | ED summons Arvind Kejriwal: दिल्ली की जनता बोली- यदि निर्दोष हैं केजरीवाल ईडी की पूछताछ का करें सामना, पढ़ें पूरा अपडेट
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 5, 2021
विशेषज्ञों के साथ बात करके ये तय किया गया है कि अगली वेव की 37,000 केसों का पीक मानकर तैयारी शुरू की जाए। 420 टन ऑक्सीजन की स्टोरेज क्षमता तैयार की जा रही है। 25 ऑक्सीजन टैंकर खरीदे जा रहे हैं और 64 ऑक्सीजन प्लांट लग रहे हैं।