मुंबई में बेमौसम बारिश, जानिये परिवहन सेवाओं को लेकर ये अपडेट

डीएन ब्यूरो

मुंबई और उपनगरीय शहरों में मंगलवार को सुबह बेमौसम बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई।अधिकारियों ने बताया कि जल भराव की समस्या हुई है लेकिन लोकल ट्रेन और बसों जैसी परिवहन सेवाएं बारिश से अप्रभावित हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मुंबई और उपनगरीय शहरों में बेमौसम बारिश
मुंबई और उपनगरीय शहरों में बेमौसम बारिश


मुंबई: मुंबई और उपनगरीय शहरों में मंगलवार को सुबह बेमौसम बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई।

अधिकारियों ने बताया कि जल भराव की समस्या हुई है लेकिन लोकल ट्रेन और बसों जैसी परिवहन सेवाएं बारिश से अप्रभावित हैं।

उन्होंने बताया कि ठाणे, मीरा-भायंदर और वसई-विरार जैसे उपनगरीय शहरों में भी सुबह भारी बारिश हुई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बारिश का कारण पश्चिमी हवा और अरब सागर से आने वाली नमी को बताया है।

यह भी पढ़ें | Weather Updates: मुंबई समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने कही ये बात

आम तौर पर मुंबई में मार्च में बारिश नहीं होती है।

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने कहा कि मुंबई शहर और उपनगरों के कुछ हिस्सों में सुबह सात बजे से आठ बजे के बीच 20-25 मिमी बारिश दर्ज की गई।

मध्य मुंबई के मोंडावी दमकल केंद्र, मेमनवाड़ा दमकल केंद्र, बाइकुला दमकल केंद्र और बीएमसी मुख्यालय में क्रमश: 28 मिमी, 25 मिमी, 23 मिमी और 19 मिमी बारिश दर्जकी गई।

पूर्वी उपनगरों में सुबह छह से सात बजे के बीच मुलुंड, गोनपाड़ा और भांडुप परिसर में क्रमश: 20 मिमी बारिश और 19 मिमी बारिश दर्ज की गई। पश्चिमी उपनगरों में दहिसर दमकल केंद्र और चिंचोली दमकल केंद्र में क्रमश: 18 मिमी और 14 मिमी बारिश हुई।

यह भी पढ़ें | LIC Share: एलआईसी का शेयर आठ प्रतिशत गिरकर हुआ सूचीबद्ध

अधिकारियों ने बताया कि सार्वजनिक परिवहन सेवाएं जैसे रेलवे और बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) की सेवाएं बारिश से बेअसर रहीं।

नगर निकाय ने बताया कि बेस्ट की बसों की आवाजाही सामान्य है और बारिश तथा जलभराव के कारण शहर में कहीं भी बसों के मार्ग में परिवर्तन नहीं किया गया है।

रेलवे प्राधिकारियों ने बताया कि शहर में रेल सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं।










संबंधित समाचार