अयोध्या में जलाई गई 108 फुट लंबी अगरबत्ती
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महंत नृत्य गोपाल दास ने मंगलवार को गुजरात से यहां लायी गयी 108 फुट लंबी अगरबत्ती जलाई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Ayodhya: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महंत नृत्य गोपाल दास ने मंगलवार को गुजरात से यहां लायी गयी 108 फुट लंबी अगरबत्ती जलाई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दास ने श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच ‘‘जय श्री राम’’ के नारे लगाते हुए अगरबत्ती को जलाया।
यह भी पढ़ें |
गुजरात का टैटू कलाकार मुफ्त में लिख रहा है श्रद्धालुओं के हाथों पर 'श्रीराम'
दावा किया गया कि अगरबत्ती की सुगंध 50 किमी तक दूर तक महकेगी।
इस अगरबत्ती की चौड़ाई करीब साढ़े तीन फुट है और वजन 3,610 किलोग्राम है, जिसे गुजरात के वडोदरा से यहां लाया गया है।
यह भी पढ़ें |
पांचवा चरण: अमेठी में राहुल की विरासत, अयोध्या में राम की सियासत दांव पर
अगरबत्ती को तैयार करने के लिए गाय के गोबर, घी, सार, फूलों के अर्क और जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल किया गया। यह लगभग डेढ़ महीने तक जल सकती है।
अयोध्या के राम मंदिर में श्रीरामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी।