चार साल बाद अपने परिवार से मिला लापता हुआ बच्चा

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से लापता हुआ बच्चा चार साल बाद अपने परिवार से मिला। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

अलीगढ़ से लापता हुआ बच्चा चार साल बाद अपने परिवार से मिला
अलीगढ़ से लापता हुआ बच्चा चार साल बाद अपने परिवार से मिला


अलीगढ़:उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से लापता हुआ बच्चा चार साल बाद अपने परिवार से मिला। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस को अगस्त, 2019 में लापता हुआ यह बच्चा मंगलवार को मिला। जब बच्चा लापता हुआ था, उस समय उसकी उम्र छह साल थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि बच्चे के लापता होने के दिन ही कुवरसी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। उन्होंने बताया कि बच्चा बोलने में अक्षम है, इसलिए उसका पता लगाने में काफी मुश्किलें आईं।

यह भी पढ़ें | टीएमसी के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय के लापता होने के दावों पर बड़ा अपडेट, पढ़िये पूरी रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि बच्चे के माता-पिता ने उसे खोजने का प्रयास जारी रखा और पिछले कुछ सप्ताह में अलीगढ़ पुलिस ने बच्चे को ढूंढने का फिर से प्रयास शुरू किया और पड़ोस के सभी जिलों में बच्चे की तस्वीर वाला गुमशुदगी का पर्चा बांटा।

उन्होंने बताया कि अंततः कुछ दिन पहले पुलिस को फिरोजाबाद जिले में एक अनाथालय से कुछ जानकारी मिली।

नैथानी ने बताया कि इस सप्ताह की शुरुआत में बच्चे के माता-पिता पुलिस दल के साथ फिरोजाबाद गए और बच्चे के जन्मजात निशान की मदद से उसकी पहचान की।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: सोनभद्र में करेंट की चपेट में आने से बच्चे की मौत, परिवार में छाया मातम

यह परिवार मंगलवार को अपने बच्चे से मिल सका।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस दल को 25,000 रुपये का पुरस्कार दिया।

 










संबंधित समाचार