UP Assembly Session: यूपी विधानसभा का बजट सत्र शुरू, सपा विधायकों का सदन में हंगामा, जानिये बड़े अपडेट
उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दल सपा के विधायकों ने सदन में हंगामा शुरू हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा का पहला सत्र आज (सोमवार) राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से शुरू हो गया है। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के विधायक महंगाई समेत तमाम मुद्दों को लेकर सरकार के घेराव में जटु गये। सपा विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया।
Lucknow: Samajwadi Party MLAs protest inside the State Assembly against the state govt over various issues @samajwadiparty #SamajwadiParty pic.twitter.com/CMeH4mUtsq
यह भी पढ़ें | Amethi: सपा विधायक ने अमेठी पुलिस के खिलाफ खोला मोर्चा, कार्य प्रणाली पर उठाए सवाल
— Dynamite News (@DynamiteNews_) May 23, 2022
वहीं, सत्र से एक दिन पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल से शिष्टाचार मुलाकात की है।
सत्र की शुरूआत के मौके पर सपा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि महंगाई-बेरोजगारी पर सरकार को जवाब देना होगा और जवाब देना चाहिए।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: लखनऊ की सड़कों पर उतरे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सरकार पर लगाये ये आरोप
समाजवादी पार्टी की अगुवाई में पहले से अधिक मजबूत हुआ विपक्ष कानून-व्यवस्था और बढ़ती महंगाई समेत विभिन्न मुद्दों पर राज्य सरकार को घेरने की कोशिश में जुटा हुआ है।
महंगाई के खिलाफ सपा विधायक हाथों में तख्तियां लेकर यहां प्रदर्शन कर रहे हैं। यूपी विधानसभा का यह सत्र बेहद हंगामेदार होने के आसार हैं।