यूपी-बिहार और झारखंड में आंधी-तूफान ने बरपाया कहर, अब तक 34 लोगों की मौत
बिहार, झारखंड और यूपी में सोमवार देर शाम आए आंधी-तूफान के कारण अब तक 34 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। पूरी खबर..
नई दिल्ली: यूपी-बिहार और झारखंड में एक बार फिर से आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई है। उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार में तेज धूप और भीषण गर्मी के बाद आए आंधी और तूफान से 34 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोगों के घायल होने की भी खबर है।
तेज आंधी और बारिश से यूपी के उन्नाव जिले में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि बिहार में 16 और झारखंड से 13 लोगों की मौत की खबर है। फिलहाल मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। इसके साथ ही कई लोगों के घायल होने की भी खबर है।
यह भी पढ़ें |
Govt Jobs: बिहार, महाराष्ट्र और झारखंड में नई सरकारी नौकरियाँ, ऐसे करें Apply
तूफान के बाद प्रशासन ने तुरंत एक्शन लेते हुए राहत-बचाव दल को मौके पर भेजा है। बचाव का कार्य शुरू कर दिया गया है। इससे पहले भी उत्तर प्रदेश समेत भारत के कई राज्यों में आंधी-तूफान ने तबाही मचाई थी, जिससे कई लोगों की मौत हो गई थी साथ ही कई लोग जख्मी भी हुए थे।
यह भी पढ़ें |
देश-दुनिया और यूपी की इस समय की दस बड़ी खबरें