UP Board Topper: प्रांजल की कहानी, उनकी जुबानी, बताया- 12वीं के 2nd टॉपर बनने का राज
उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है। डाइनामाइट न्यूज आपको इन परीक्षाओं के टॉपर्स से मिलाने में जुटा हुआ है। पढिये, यूपी बोर्ड की 12वीं कक्षा में दूसरा स्थान पाने वाले प्रांजल की कहानी..
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की बोर्ड परीक्षा में 12वीं कक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रांजल सिंह को 96 फीसदी अंक मिले। वह संसारपुर कोरांव, प्रयागराज के निवासी हैं। प्रांजल के पिता डा. अवधेश कुमार सिंह एसपी इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक हैं।
राज्य की 12वीं बोर्ड परीक्षा में दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले प्रांजल के बारे में उनके पिता डा. अवधेश कुमार कहते हैं कि प्रांजल ने खुद की तैयारी के दम पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वह बहुत ही मेहनती एवं होनहार छात्र है। प्रांजल बहुत ही लगन और ईमानदारी से अपनी पढ़ाई पर ही ध्यान देता था।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: यूपी परिवहन निगम की बस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी
इस खास मौके पर बातचीत करते हुए प्रांजल ने अपनी सफलता का श्रेय कठिन परिश्रम के साथ ही अपने परिजनों और गुरुओं को दिया। उन्होंने कहा है कि ज्यादा पढ़ने से जरुरी है कि नियमित रुप से पढ़ाई की जाये।
प्रांजल के टॉपर्स बनने से घर के अलावा पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। सभी गांव वाले भी बेहद खुश हैं। सभी लोगों में इस बात को लेकर ज्यादा खुशी है कि प्रांजल के कारण उनका गांव का भी नाम रोशन हो रहा है। साथ ही प्रयागराज और उनके कॉलेज का भी नाम रोशन हो रहा है।
यह भी पढ़ें |
यूपी एसटीएफ ने हाईस्कूल की परीक्षा में स़ाल्वर गैंग का किया भंडाफोड़.. इलाहाबाद में 4 अभियुक्तों को दबोचा
प्रांजल की उपलब्धि से उनके सभी दोस्तों और शिक्षकों खासा उत्साह है। इस मौके पर शिक्षकों ने प्रांजल को स्कूल में बुलाकर उसका उत्साह बढ़ाया और स्कूल में मिठाईयां बांटी गई।