UP Board Exam: देवरिया के कई छात्रों ने किया कमाल, सुजाता पांडे ने किया Top

डीएन ब्यूरो

देवरिया की एआरडी इंटर कॉलेज के छात्रों ने यूपी बोर्ड परीक्षा में कमाल का प्रदर्शन कर दिखाया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



देवरिया: जनपद के एआरडी  इंटर कॉलेज बभनी देवरिया के छात्रों ने यूपी बोर्ड परीक्षा में कमाल का प्रदर्शन कर अपने स्कूल और जनपद के नाम को रोशन किया। स्कूल के कई छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में शानदार अंक हासिल किये।

स्कूल की सुजाता पांडेय ने 500 में 488 नंबर पाकर जिले में टॉप किया। वहीं सुभाष इंटर कॉलेज भटनी की फिजा खातून ने 500 में 482 नंबर प्राप्त करके दूसरा स्थान प्राप्त किया। एसजी इंटर कॉलेज मारवाहा देवरिया के प्रशांत कुमार ने 500 में से 477 तीसरा स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें | UP Board Exam: यूपी के बोर्ड परीक्षार्थी ध्यान दें, इंटर के छात्रों के लिये प्रैक्टिल का शेड्यूल जारी, पढ़ें प्रायोगिक परीक्षाओं पूरा विवरण

हाईस्कूल की परीक्षा में भलुवनी कॉलेज की पल्लवी खरवार ने 600 में 585 अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं प्रदेश में छठवां स्थान प्राप्त किया है।

पल्लवी इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहती है। वहीं एमपीआईसी कुर्मी पट्टी पथरदेवा की शालिनी राव ने 600 में 581 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

यह भी पढ़ें | देवरिया में केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्रा का जादू बरकरार, 7 में से 6 सीटों पर खिला कमल

दीनदयाल इंटर कॉलेज न्यू कॉलोनी देवरिया की पलक शुक्ला ने 600 में 580 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया है। सुजाता पांडेय इंटर में, शालिनी राव हाई स्कूल, में प्रथम स्थान पाकर जनपद का नाम रोशन किया।










संबंधित समाचार