महराजगंजः यूपी बोर्ड की परीक्षा कल से, 74808 परीक्षार्थी पंजीकृत

डीएन संवाददाता

22 फ़रवरी से प्रारंभ होकर नौ मार्च तक चलने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की ये खास रिपोर्ट

यूपी बोर्ड की परीक्षा
यूपी बोर्ड की परीक्षा


महराजगंजः उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा 22 फ़रवरी यानि गुरुवार से प्रारम्भ हो रही है। परीक्षा के लिए कुल 74808 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। 
जिले के 110 परीक्षा केंद्र पर यूपी बोर्ड की परीक्षा गुरुवार से दो पालियों में होगी। परीक्षा में हाईस्कूल के 42212 व इंटर के 32598 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। 
परीक्षा को शुचितापूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए कुल 14 सेक्टर व पांच जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। 
परीक्षा के लिए दो संकलन केंद्र बने
परीक्षा के उपरांत उत्तर पुस्तिकाओं को जमा करने के लिए आनंदराम जयपुरिया इंटर कॉलेज व जीएसवीएस इंटर कॉलेज को संकलन केंद्र बनाया गया है। परीक्षा केंद्रों से सभी उत्तर पुस्तिकाएं पुलिस अभिरक्षा में संकलन केंद्र पर पहुंचाई जाएगी। 
सभी केंद्र पर तैनात रहेंगे स्टेटिक मजिस्ट्रेट
जिले में बने सभी 110 केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। 
बोले
जिला विद्यालय निरीक्षक

यह भी पढ़ें | अंबेडकर नगर की संचिता को यूपी बोर्ड की परीक्षा में मिला 7वां स्थान

अमरनाथ राय, जिला विद्यालय निरीक्षक ने डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है। 

यह भी पढ़ें | यूपी बोर्ड परीक्षाओं में महराजगंज के मिठौरा, सिसवा के विद्यार्थियों का रहा कब्जा, छात्राओं ने मारी बाजी










संबंधित समाचार