VIDEO: UP Board 12th class Topper अनुराग मलिक का खास इंटरव्यू, कहा- बनना चाहता हूं IAS

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया जा चुका है और अनुराग मलिक सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करके यूपी में 12वीं के टॉपर बने हैं। देखिये उनका खास इंटरव्यू..

अनुराग मलिक, टॉपर यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट
अनुराग मलिक, टॉपर यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट


मेरठ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा यूपी बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिये हैं। इस बार हाईस्कूल में 83.31 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए जबकि इंटरमीडिएट में 74.63 फीसद विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। बोर्ड परीक्षा में 10वीं और 12वीं के दोनों टापर्स बागपत जिले से हैं।

यूपी बोर्ड की 12वीं कक्षा के टॉपर बने बागपत निवासी अनुराग मलिक ने पूरे राज्य में सबसे ज्यादा 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।

यह भी पढ़ें | लखनऊ से LIVE: हाईस्कूल और इंटरमीटिएट की परीक्षा

परीक्षा परिणाम के बाद एक खास बातचीत में अनुराग ने बताया कि वह बड़ा होकर आईएएस अफसर बनकर समाज और देश के लिये कुछ बड़ा करना चाहते है। अपनी इस सफलता पर उनका कहना है कि वह हर दिन लगभग  15 घंटे पढाई करते थे, जिसका नतीजा आज सभी के सामने हैं।

यूपी की हर एक खबर पाने के लिए मुफ्त में डाउनलोड करें डाइनामाइट न्यूज़ का मोबाइल एप 

अनुराग कहते हैं कि उनके पिता की बागपत में ही एक इलैक्ट्रॉनिक शॉप है। घर वाले भी उन्हें हमेशा पढने के लिये प्रेरित करते रहते थे। मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले होनहार अनुराग ने भौति विज्ञान में सबसे ज्यादा 99 प्रतिशत अंक हासिल किये। 

यह भी पढ़ें | यूपी बोर्ड के टॉपर रजनीश डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE, कहा- IPS बनकर देश की सेवा करना चाहता हूं

 










संबंधित समाचार