UP Bureaucracy: यूपी के 34 IPS अफ़सरों को नये साल का बड़ा तोहफा, पदोन्नति देकर बनाये गये DIG, देखिये सूची
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के 34 आईपीएस अफसरों को नये साल पर बड़ा तोहफा देते हुए डीआईजी बना दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
![यूपी के 34 IPS अफ़सरों का प्रमोशन](https://static.dynamitenews.com/images/2023/12/28/up-bureaucracy-big-new-year-gift-to-34-ips-officers-of-up-made-dig-by-promotion-see-list/658d5457ab2e3.jpg)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने नये साल से ठीक पहले राज्य के 34 आईपीएस अफसरों को पदोन्नति के रूप मे बड़ा तोहफा दिया है। एसपी समेत विभिन्न पदों पर तैनात इस अधिकारियों को डाआईजी पद पर प्रमोशन दिया गया है। इसके लिये गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक गुरुवार को गृह विभाग जारी आदेश अनुसार जिन आईपीएस अफसरों को प्रमोशन दिया गया है, वे सभी 2009 व 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
यह भी पढ़ें |
यूपी के 16 लाख कर्मचारियों को योगी सरकार जल्द देगी यह बड़ा तोहफा, वित्त विभाग ने मंजूरी के लिए भेजी ये फाइल
ये अधिकारी अब तक एसपी, एसएसपी के पद पर तैनात थे और अब इनको डीआईजी के पद पर प्रमोशन का आदेश जारी किया गया है।
पदोन्नति पाने आईपीएस अफसरों में वैभव कृष्ण, प्रभाकर चौधरी, गौरव सिंह और कलानिधि नैथानी जैसे आईपीएस अधिकारी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: समाधान दिवस पर डीआईजी ने सुनी समस्याएं, निपटाये कई मामले