UP निकाय चुनाव: तीसरे चरण के लिए 26 जिलों में मतदान बुधवार को
उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए 26 जनपदों में बुधवार सुबह मतदान शुरू होगा। इसके लिए पूरे राज्य में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के तीसरे चरण में 26 जनपदों में कल सुबह मतदान शुरू होगा। तीसरे चरण के लिए पूरे राज्य में 3602 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें से 12 सौ मतदान केंद्र अति संवेदनशील श्रेणी में हैं। तीसरे चरण के लिए 71 कंपनी पीएसी, 40 कंपनी सीएपीएफ, 40 हजार होमगार्ड जवान तैनात किए गये जाएंगे।
यह भी पढ़ें |
बलरामपुर में 58 फीसदी मतदान, अब फैसले का इंतजार
बरेली, मुरादाबाद समेत पूर्वांचल के कुछ जिले संवेदनशील श्रेणी में आते हैं। जिसके मद्देनजर इन जिलों में सीसीटीवी कैमरा, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और हाई क्वालिटी के ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी। साथ ही निकाय चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने वालों से पुलिस बल सख्ती से निपटेगा।
यह भी पढ़ें |
यूपी निकाय चुनाव: प्रेक्षकों की पूरी सूची डाइनामाइट न्यूज़ पर