यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ का खौफ, नौकरशाहों की उड़ी नींद
भारत के सबसे अधिक आबादी 22 करोड़ जनता वाले राज्य की भारी-भरकम और सुस्त नौकरशाही की रातों की नींद और दिन का चैन छिन गया है, जब से गेरुआ वस्त्र पहनने वाले योगी आदित्यनाथ ने 21वें मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभाला है।
लखनऊ: 44 वर्षीय योगी आदित्यनाथ ने जब से अपनी सत्ता संभाली है तब से नौकशाहों के बीच उनकी निगाह में आने और पूर्व सरकार की 'गलतियों' को ठीक करने की होड़ मच हुई है, और आदित्यनाथ द्वारा शास्त्री भवन के निरीक्षण ने राज्य भर के अस्त-व्यस्त कार्यालयों को वापस पटरी पर लाने का काम किया है।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनते ही अधिकारियों ने बगैर समय बरबाद किए स्वच्छता की कसम खाकर फटाफट हाथ में झाड़ू थामी और सभी कार्यालयों और प्रांगणों को साफ कर डाला।
तहसील और कलेक्टर कार्यालयों में साफ-सफाई वहीं, राज्य के गाजियाबाद (निधी केशरवानी), ललितपुर (रूपेश कुमार), गोंडा (आशुतोष निरंजन), संत रविदास नगर (सुरेश कुमार सिंह) और हाथरस (अविनाश कृष्ण सिंह) के जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय तहसील और कलेक्टर कार्यालयों में साफ-सफाई और यहां आने वालों के लिए पानी की व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से सक्रिय मोड में हैं। आदित्यनाथ का राज्य की राजधानी के हजरतगंज पुलिस थाने के औचक निरीक्षण ने भी खाखी को सतर्क कर दिया है। इसके प्रभाव में कई पुलिस कर्मी हाथों में झाड़ू पकड़े और पुलिस स्टेशनों की सफाई करते नजर आए।
यह भी पढ़ें |
आखिर अपने आदेशों का पालन तक क्यों नहीं करा पा रहे हैं मुख्यमंत्री?
योगी के आने से अधिकारियों के नाक-कान खड़े योगी आदित्यनाथ के आने के बाद से ही राज्य भर के अधिकारियों के नाक-कान खड़े हो गए हैं। पुलिस महानिरीक्षक (लखनऊ) ए. सतीश गणेश विभिन्न पुलिस थानों पर दैनिक निरीक्षण