योगी आदित्यनाथ कल दिल्ली में, पीएम मोदी और अमित शाह की बैठक में लेंगे भाग
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को दिल्ली आ रहे हैं। इस दौरे के दौरान योगी के कई कार्यक्रम हैं।
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को तीन बजे राजकीय वायुयान से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। दस दिन में योगी का यह दूसरा दिल्ली दौरा है। उनके इस दौरे में कई कार्यक्रम हैं लेकिन सबसे महत्वपूर्ण है सोमवार की शाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में होनी वाली भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक।
इस बैठक में मोदी औऱ शाह की जोड़ी राज्य के ताजा हालातों के बारे में चर्चा करेगी। गोरखपुर मेडिकल त्रासदी के बाद योगी की मोदी औऱ शाह से यह पहली मुलाकात होगी।
यह भी पढ़ें |
सीएम योगी के दिल्ली दौरे की पल-पल की खबर केवल डाइनामाइट न्यूज़ पर
यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने की महराजगंज डीएम से बात, बाढ़ की स्थिति का लिया जायजा
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कल की इस हाई-प्रोफाइल बैठक में तेरह मुख्यमंत्रियों और छह उपमुख्यमंत्रियों के अलावा केन्द्र सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें: गोरखपुर हादसे पर पीएम दुखी, कहा- पूरे हालात पर है सतर्क नज़र
यह भी पढ़ें |
यूपी सीएम योगी ने वित्त मंत्री अरूण जेटली से की मुलाकात
नई दिल्ली प्रवास के दौरान सीएम केंद्रीय मंत्रिमंडल के कुछ वरिष्ठ सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयी बाढ़ के बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि योगी, केंद्र सरकार से राहत एवं बचाव कार्यों में आर्थिक मदद के संबंध में भी बातचीत कर सकते हैं।