यूपी लौटे मजदूरों पर राजनीतिक घमासान तेज, CM योगी ने किया ये बड़ा एलान

डीएन ब्यूरो

देश में कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते विभिन्न राज्यों से उत्तर प्रदेश लौटने वाले प्रवासी कामगारों को लेकर सीएम योगी ने बड़ा एलान किया, जिसके बाद इस पर राजनीति तेज हो गयी है। पढिये, क्या है पूरा मामला..

मजदूरों पर गरमाई राजनीति
मजदूरों पर गरमाई राजनीति


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लॉकाडाउन के दौरान राज्य में लौटे उत्तर प्रदेश के प्रवासी श्रमिकों और कामगारों को लेकर नई घोषणा करने के बाद इस मामले पर राजनीति गरमा गयी है। योगी ने कहा था कि अपने गृह राज्य लौटने वाले कामगारों की इस दौरान बड़ी दुर्गति हुई और उनके साथ जिस प्रकार का दुर्व्यवहार हुआ, उसको देखते हुए प्रदेश सरकार उनकी सामाजिक सुरक्षा की गारंटी अपने हाथों में लेगी।

सीएम योगी ने कहा कि प्रवासी कामगार उत्तर प्रदेश के अलावा देश और दुनिया में जहां भी जाएंगे, प्रदेश सरकार उनके साथ खड़ी रहेगी। सीएम योगी ने बड़ी संख्या में लौटे प्रवासी मजदूरों के साथ हुई समस्याओं को लेकर बड़ी चिंता जताई और इसके लिये राज्य सरकारों को दोषी ठहराया।

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

सीएम योगी ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा था कि हम प्रवासी मजदूरों को राज्य में ही रोजगार देने का प्रयास करेंगे। यदि कोई राज्य हमारे प्रवासी मजदूरों को अपने यहां काम देना चाहता है तो ऐसे राज्यों को यूपी सरकार से इजाजत लेनी होगी। समझा जाता है कि इसके लिये सरकार अगले कुछ दिनों में प्रवासी कामगारों का पंजीकरण करने जैसे उपाय कर सकती है।

सीएम योगी की उक्त घोषणा के बाद इस पर राजनीति शुरू हो गयी है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने योगी की उक्त घोषणा के बाद एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के कामगार भविष्य में यदि महाराष्ट्र में आते हैं तो उन्हें हमारी सरकार और महाराष्ट्र पुलिस से इजाजत लेनी होगी, इसके बिना वो यहां काम करने नहीं आ पाएंगे।

यह भी पढ़ें | कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा: गहलोत

बहुजन समाज पार्टी के प्रवक्ता सुधींद्र भदौरिया ने इसे योगी सरकार द्वारा जल्दबाजी में लिया गया फैसला करार दिया। उन्होंने कहा कि यूपी में पहले से ही भारी संख्या में बेरोजगार लोग है, ऐसे में सरकार प्रवासियों को कैसे रोजगार देगी।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी योगी सरकार की उक्त घोषणा पर तीखे सवाल किये। प्रियंका ने कहा कि आंकड़ों के अनुसार अब तक लगभग 25 लाख लोग यूपी लौट चुके हैं। उन्होंने कहा कि सीएम योगी के मुताबिक इनमें से 75 फीसदी लोग महाराष्ट्र, 50 फीसदी दिल्ली और 50 फीसदी लोग अन्य राज्यों से लौटे है। योगी का कहना है कि राज्य में बाहर से लौटे 25 फीसदी लोग कोरोना संक्रमित है। क्या मुख्यमंत्री का यह मतलब है कि यूपी में 10 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित है? 
 










संबंधित समाचार