Uttar Pradesh: यूपी के डिप्टी सीएम ने दिया प्रियंका गांधी को करारा जवाब, कही ये बात...

डीएन ब्यूरो

आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के सीएए और एनआरसी को लेकर सरकार पर आरोपों के बाद यूपी के डिप्टी सीएम ने हमला बोला था। जिसके बाद अब डीप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने इसका जवाब दिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...



लखनऊः आज लखनऊ में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राज्य की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा और नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन में जो हिंसा हुई उसमें यूपी पुलिस पर भी सवाल उठाए थे। जिसके बाद यूपी के डिप्टी सीएम ने हमला बोला है।

यह भी पढ़ेंः यूपी की बिगड़ी कानून-व्यवस्था और हिंसा को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर उठाए सवाल

यह भी पढ़ें | यूपी की बिगड़ी कानून-व्यवस्था और हिंसा को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर उठाए सवाल

डिप्टी सीएम ने कहा की कांग्रेस महासचिव का सीएम पर भगवा को लेकर आरोप दुर्भाग्यपूर्ण है। डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने कांग्रेस के आरोपों को नकारते हुए कहा की कांग्रेस ने हिन्दुत्व का अनादर किया है। देश और प्रदेश की जनता कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष को इसका जबाब देगी।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: श्रमिकों को बसें उपलब्ध कराने पर भिड़े भाजपा-कांग्रेस, एक दूसरे पर आरोपों का दौर शुरू

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस के स्थापना दिवस पर लखनऊ पार्टी मुख्यालय पहुंची प्रियंका वाड्रा, कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित

डॉ दिनेश शर्मा बोले की पुलिस और प्रशासन के पास उपद्रवियों के खिलाफ सबूत हैं। इसलिए हम दोषियों के खिलाफ कारवाई कर रहे हैं। अगर हमारे पास उपद्रवियों के खिलाफ सबूत हैं तो हम दोषियों के खिलाफ कार्रवाई में देरी क्यों करें।










संबंधित समाचार