डीजीपी ओपी सिंह बोले- कासगंज की स्थिति अब नियंत्रण में

डीएन ब्यूरो

कासगंज में शुक्रवार से जारी हिंसा और आगजनी की घटनाओं के बाद उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त डीजीपी ओपी सिंह ने अब एक राहत देने वाला बयान दिया है। डीजीपी के इस बायन के मुताबिक कासगंज की स्थिति अब धीरे-धीरे सामान्य होने लगी है।

यूपी डीजीपी ओपी सिंह
यूपी डीजीपी ओपी सिंह


लखनऊ: कासगंज में शुक्रवार से जारी हिंसा और आगजनी की घटनाओं के बाद उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त डीजीपी ओपी सिंह ने अब एक राहत देने वाला बयान दिया है। डीजीपी के मुताबिक कासगंज में अब स्थिति नियंत्रण में है और वहां के हालात अब धीरे-धीरे सामान्य होने लगे हैं। 

यह भी पढ़ें: कर्फ्यू बेअसर, दूसरे दिन भी खूब सुलगा कासगंज, उपद्रवियों ने जलाई कई दुकानें और बसें 

कासगंज हिंसा के मामले में डीजीपी ने अपने ताजा बयान में कहा कि पिछले कुछ घंटों से शहर में किसी भी तरह की कोई बड़ी या आपत्तिजनक घटना सामने नहीं आयी है। कासगंज हिंसा के मामले में कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर शहर में पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ा दी गयी है। 

यह भी पढ़ें | यूपी एटीएस के आईजी असीम अरुण का नाम सुन कुछ यूं पलटे डीजीपी ओपी सिंह

यह भी पढ़ें: यूपी के कासगंज साम्प्रदायिक हिंसा के ताजा हालात..पर डाइनामाइट न्यूज की खास रिपोर्ट.. 

डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि कासगंज में कानून व्यवस्था (लॉ एंड ऑर्डर) को बनाये रखना पुलिस और बड़ी पहली प्राथमिकता है। डीजीपी ने कहा कि पुलिस इस दिशा में सही काम कर रही है। जिसके कारण पिछले कुछ घंटों से शहर में किसी भी तरह की अप्रिय घटना सामने नहीं आयी है।  

यह भी पढ़ें: यूपी के कासगंज में फिर भड़की हिंसा, आगजनी- तोड़फोड़, पुलिस उपद्रवियों को काबू करने में नाकाम 

यह भी पढ़ें | लखनऊ: यूपी डीजीपी ओपी सिंह ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश

 डीजीपी का यह बयान उन खबरों के बाद आया, जिनमे रविवार को भी कासगंज के कुछ क्षेत्रों में छिटपुट आगजनी की घटनायें सामने आने की बात कही गयी। उपद्रवियों ने रविवार को नदरई गेट इलाके में बांकनेर के पास स्थित एक ऑटो पार्ट की दुकान में आग लगा दी। इसके अलावा उपद्रवियों ने एक कार को भी निशाना बनाते हुए उसे भी आग के हवाले कर दिया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। शहर में पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है, इसके बावजूद भी उपद्रवी अपने मंसूबों के बखूबी अंजाम दे रहे हैं। 










संबंधित समाचार