कानपुर: डीएम ने जिला स्कूल के औचक निरीक्षण के बाद अनुपस्थित कर्मचारियों को भेजा नोटिस

डीएन संवाददाता

कानपुर में डीएम सुरेंद्र सिंह ने जिला विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित कर्मचारियों को नोटिस भेजा गया ।

स्कूल का निरीक्षण करते डीएम
स्कूल का निरीक्षण करते डीएम


कानपुर: यूपी के कानपुर में डीएम सुरेंद्र सिंह ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारी अनुपस्थित रहें। जिसके बाद डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक सेकेंड को जमकर फटकार लगाई। इस दौरान डीएम ने कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों की बात भी सुनी।

यह भी पढ़ें: कानपुर: ट्रेन में खुलेआम घूम रहे 7 अवैध वेंडर्स गिरफ्तार

यह भी पढ़ें | कानपुर: शराब के खिलाफ महिलाओं का उग्र प्रदर्शन जारी, ठेके में लगाई आग

डीएम सुरेंद्र सिंह ने बताया कि कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि यहां के कर्मचारी समय से नहीं आते है और कुछ कर्मचारी तो आते ही नहीं है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने निरीक्षण किया है। जिसमें करीब 60 प्रतिशत कर्मचारी अनुपस्थित मिले। जो कर्मचारी अनुपस्थित मिले उनके खिलाफ लीगल कार्रवाई की जा रही है और उन सभी को नोटिस भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें | कानपुर: घर में लगी आग ने तबाह कर दिया पूरा परिवार, चार की मौत










संबंधित समाचार