Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी हिंसा के बाद डैमेज कंट्रोल में जुटी यूपी सरकार, लिये गये ये निर्णय

डीएन संवाददाता

लखीमपुर खीरी हिंसा में 9 लोगों की मौत के बाद यूपी सरकार डैमेज कंट्रोल में जुटी हुई है। इस हिंसक झड़प में मारे गये लोगों और घायलों के लिये सरकार ने कुछ बड़े निर्णय लिये हैं। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

प्रशांत कुमार, ADG (लॉ एंड ऑर्डर), यूपी
प्रशांत कुमार, ADG (लॉ एंड ऑर्डर), यूपी


लखनऊ: लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसक झड़प की घटना को लेकर देश की सियासी माहौल लगातार गरमाता जा रहा है। विपक्षी पार्टियां घटना को लेकर यूपी की योगी सरकार पर हमलावर हैं। राज्य सरकार भी इस हिंसा के बाद मामले में डैमेज कंट्रोल करने में जुटी हुई है।

सरकार ने अब इस घटना में मारे गये और घायल लोगों के लिये मुआवजे के साथ सरकारी नौकरी समेत कुछ बड़ी घोषणाएं की हैं। इसके साथ ही फिलहाल किसी भी राजनेता को लखीमपुर खीरी नहीं जाने दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें | Lakhimpur Kheri Violence Case: आशीष मिश्रा को बड़ी राहत, इन शर्तों के साथ सुप्रीम कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत

प्रशांत कुमार, एडीजी (क़ानून-व्यवस्था), उत्तर प्रदेश में सरकार के निर्णयों की घोषणा करते हुए कहा कि लखीमपुर खीरी में मारे गए 4 किसानों के परिवारों को सरकार 45 लाख रुपये और एक सरकारी नौकरी देगी।

इसके साथ ही सरकार ने इस घटना में घायलों को 10 लाख रुपये देने की घोषणा की है। 

एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि किसानों की शिकायत के आधार पर इस घटना में पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज़ की जाएगी और हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज मामले की जांच करेंगे। 

यह भी पढ़ें | Lakhimpur Khiri Violence: लखीमपुर हिंसा में सभी मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, हुआ ये खुलासा

बता दें कि लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा में आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस हिंसक झड़प में एक स्थानीय पत्रकार रमन कश्यप की भी मौत हो गई है। इस घटना में रमन गंभीर रूप से घायल हो गये थे, जिन्होंने दम तोड़ दिया है। रमन की मौत के साथ ही इस घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है।










संबंधित समाचार