वाजपेयी के जन्मदिन पर योगी सरकार आज कैदियों को देगी बड़ा तोहफा

डीएन ब्यूरो

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर यूपी की योगी सरकार राज्य के कई कैदियों को बड़ा तोहफा देना जा रही है। योगी सरकार ने इस मौके पर अलग-अलग जेलों में बंद 93 कैदियों को रिहा करने का फैसला किया है।

 सीएम योगी (फाइल फोटो)
सीएम योगी (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का आज जन्मदिन है। इस मौके पर योगी  सरकार ने राज्य के 93 कैदियों को जेल से रिहा करने का फैसला किया है। योगी सरकार द्वारा आज ऐसे कैदियों को रिहा किया जायेगा, जो अपनी सजा की अवधि तो पूरी कर चुके हैं, लेकिन जुर्माना अदा नहीं कर पाने की वजह से अतिरिक्त सजा भोग रहे हैं।

यह भी पढ़ें | लखनऊ: कानून मंत्री ने उठाया दिव्यांग बच्चे के इलाज का बीड़ा

 

उत्तर प्रदेश की जेलों में 135 कैदी ऐसे हैं, जिन्होंने सजा तो पूरी कर ली है, लेकिन जुर्माना अदा न कर पाने के कारण वो अब भी जेल में बंद है।  ऐसे कुल 135 कैदियों में से 93 कैदियों को चुना गया है, जिसे रिहा किया जायेगा। 

यह भी पढ़ें | Pakistan: रिहाई के आदेश के बाद फिर से गिरफ्तार हुईं इमरान खान की करीबी शिरीन मजारी, 10 दिन में चौथी बार हिरासत में लिया गया, जानिये पूरी घटना

प्रदेश के गृह सचिव अरविंद कुमार ने सूबे के जेल अधीक्षक को पत्र लिखकर इन कैदियों को रिहा करने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि इन कैदियों के बाकी जुर्माने की धनराशि किसी स्वयंसेवी संस्था, क्लब या ट्रस्ट के सहयोग से जमा कराई जायेगी। 










संबंधित समाचार