UP Hathras Stampede Case: हाथरस हादसे के प्रभावितों से मुलाकात करेंगे राहुल गांधी
कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल ने बताया कि राहुल गांधी हाथरस में प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे और उनका दुख-दर्द जानेंगे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में पिछले दिनों आयोजित सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई जिससे पूरा देश गमगीन है। वीभत्स हादसे के बाद घटनास्थल पर राजनीतिक दौरों का सिलसिला तेज होता जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हादसे के पीड़ितों से मुलाकात करेंगे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह जानकारी कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मीडिया को दी है। केसी वेणुगोपाल ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी।
यह भी पढ़ें |
राहुल गांधी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर की लोको पायलट्स से मुलाकात, जानिए क्या हुई बात
उन्होंने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी हाथरस जाने की योजना बना रहे हैं। वह वहां जाएंगे और प्रभावित लोगों से बातचीत करेंगे।
जानकारी के अनुसार हाथरस हादसे में मरने वालों की तादाद 121 हो गई है और कई लोग अभी भी घायल हैं और अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं। सत्संग का आयोजन भोले बाबा बाबा नारायण हरि उर्फ साकार विश्व हरि की ओर से किया जा रहा था। फिलहाल उनका नाम FIR में नहीं है।
यह भी पढ़ें |
Modi Surname Case: सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी को बड़ी राहत, मोदी सरनेम मामले में सजा पर लगी रोक, जानिये पूरा अपडेट