बलरामपुर में पुलिस ने छापेमारी कर पकड़ी अवैध शराब की फैक्ट्री
बलरामपुर में पुलिस ने छापा मार कर अवैध कच्ची शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया।
बलरामपुर: देहात कोतवाली पुलिस ने छापेमारी कर अवैध कच्ची शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। कच्ची शराब गन्ने के खेत में बनाकर परोसी जाती थी। ग्राम बेली में छापा पड़ते ही वहां भगदड़ मच गई, जहां माफियाओं द्वारा कच्ची शराब बनाई जा रही थी। शराब बना रहे लोग आनन फानन में भट्टिओं व डिब्बों में भरी कच्ची शराब को फेंकने लगे। पुलिस ने कच्ची शराब बना रहे लोगों को पकड़ना चाहा तो भगदड़ मच गई और जिसमें से बस एक युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा। जबकि तीन आरोपी मौके से भागने में सफल रहे।
यह भी पढ़ें |
सुल्तानपुर में 20 लीटर कच्ची शराब के साथ 2 गिरफ्तार
पुलिस द्वारा मौके से 180 लीटर कच्ची शराब, 4 स्टोप, 168 डिब्बा अर्ध निर्मित लहन, 6 ड्रम व छह भगौना सहित शराब बनाने का उपकरण बरामद किया गया। लगभग तीन हजार लीटर लहन मौके पर नष्ट किया गया। पकड़े गए अभियुक्त को आबकारी अधिनियम व 272 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा गया। पुलिस छानबीन कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़ें |
बलरामपुर में नेपाली शराब की 250 बोतल के साथ दो गिरफ्तार