कानपुर: अमोनिया गैस की पाइप लाइन में रिसाव, क्षेत्र में हड़कम्प और अफरा-तफरी

डीएन संवाददाता

महराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरसौल के पास आज सुबह उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब वहां स्थित एक कोल्ड स्टोरेज की दीवार का हिस्सा अचानक गिर गया। अमोनिया गैस की पाइप लाइन इस दीवार की चपेट में आ गयी और इससे रिसाव होने लगा।



कानपुर:  महराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरसौल के पास अमोनिया गैस की पाइप लाइन फटने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। गैस पाइप लाइन में रिसाव होने से इलाके में धुंध छा गया। लोग जान बचाने के लिये खुद समेत बच्चों के साथ इधर-उधर भागने लगे औऱ अफरातफरी मच गयी। क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम पहुंचकर राहत कार्य मे जुट गई है।
गैस रिसाव से इलाके में धुंध

यह भी पढ़ें | कानपुर: कोल्ड स्टोरेज में भीषण आग लगने से मचा हड़कम्प

जानकारी के मुताबिक सरसौल के पास आज सुबह उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब वहां स्थित महाना कोल्ड स्टोरेज की दीवार का एक हिस्सा अचानक गिर गया। दीवार गिरने से वहां से गुजर रही अमोनिया गैस की पाइप लाइन इसकी चपेट में आ गई। जिससे पाइप लाइन में रिसाव शुरू हो गया। गनीमत रही कि उस वक्त उस स्टोरेज में कोई भी मजदूर नही था।  

यह भी पढ़ें | कानपुर में शॉर्ट सर्किट से खड़ी कार में लगी आग

बाल-बाल बचे कई लोग
इस हादसे में कई लोग बाल-बाल बच गये। दीवार गिरने और पाइप लाइन में रिसाव शुरू होने के वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था। आनन-फानन में क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर डीएम समेत फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर राहत कार्यों मे जुट गई है। फिलहाल आलाधिकारियों का कहना है कि कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस का रिसाव हुआ था। मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां आई और पानी का छिड़काव करा दिया गया। फिलहाल हालत सामान्य है।

 










संबंधित समाचार