कानपुर में इलेक्ट्रानिक्स डीलर्स ने जीएसटी का विरोध कर किया धरना प्रदर्शन

डीएन संवाददाता

कानपुर में जीएसटी के विरोध में इलेक्ट्रानिक्स डीलर्स ने काली पट्टी बांधकर सड़कों पर जमकर प्रदर्शन किया।

जीएसटी के विरोध में प्रदर्शन करते व्यापारी
जीएसटी के विरोध में प्रदर्शन करते व्यापारी


कानपुर: जीएसटी का विरोध करते हुए आये दिन व्यपारी सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करते और धरना देते नजर आ रहे हैं। शनिवार को बड़े चौराहे पर इलेक्ट्रानिक्स डीलर्स ने काली पट्टी बांधकर बिजली के सामानों में लागू जीएसटी के विरोध में वित्त मंत्री अरुण जेटली का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी भी की।

अरुण जेटली का पुतला फूंकते व्यापारी

केंद्र सरकार की नीतियों पर उठाए सवाल

कानपुर इलेक्ट्रिक कॉन्ट्रेक्टर्स एण्ड मर्चेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा प्रस्तावित बिजली के सामानों पर लागू जीएसटी की उच्चतम 28 फीसदी दरों के विरोध में बिजली व्यापारियों ने बड़े चौराहे पर हाथों में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए। व्यापारियों का कहना है कि 28 प्रतिशत दर हटाकर बिजली के सामानों पर न्यूनतम 5 फ़ीसदी दरें ही लागू की जाएं।

यह भी पढ़ें | कानपुर में कपड़ा कमेटी ने GST का कड़ा विरोध कर किया अनोखा प्रदर्शन

यह भी पढ़ें: कानपुर में कपड़ा कमेटी ने GST का कड़ा विरोध कर किया अनोखा प्रदर्शन

यह भी पढ़ें: जीएसटी काउंसिल ने जनता को दी राहत, 66 प्रोडक्ट्स पर घटाया टैक्स

यह भी पढ़ें | कानपुर में जीएसटी के विरोध में कपड़ा व्यापारी पहुंचे कैबिनेट मंत्री के कार्यालय

क्या कहना है व्यापार मंडल के अध्यक्ष का

श्याम बिहारी मिश्र ने जीएसटी का विरोध करते हुए कहा कि जिस तरह केंद्र सरकार ने जीएसटी लागू किया है, हम व्यापारी लोग इसका विरोध करते हैं। बिजली की जरूरत हर वर्ग के लोगो की है बिजली के बिना विकास संभव नहीं है। 28 प्रतिशत दर बढ़ जाने से व्यापार पूरी तरह खत्म सा होने लगा है। उन्होंने कहा कि यदि 18 तारीख को हमारी मांगो को ध्यान नहीं दिया गया तो हम पूरे देश मे भीषण संग्राम करेंगे।










संबंधित समाचार