यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह के सामने ही खुल गयी सरकारी अस्पताल में लूट की पोल, शिकायत पर मंत्री ने ये दिया जवाब

डीएन ब्यूरो

यूपी के स्वास्थ्य महकमे का क्या हाल है, इसकी पोल महराजगंज जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण को पहुंचे सूबे के हेल्थ मिनिस्टर मंत्री जय प्रताप सिंह के सामने ही खुल गयी। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:



महराजगंज: दस दिन की एक मासूम को पीलिया हुआ है, जब परिजन इस बच्ची को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे तो जिम्मेदारों ने डाक्टर व सुविधा न होने का बहाना बना भर्ती करने से मना कर दिया। मामला सीएमएस के सामने पहुंचा लेकिन कुछ नहीं किया। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज में दर्दनाक हादसा, चंदन नदी में नहाने गए दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत, क्षेत्र में पसरा मातम

संयोग से उसी दौरान राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे जब मामला उनके संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने भी कुछ नही किया।

यह भी पढ़ें | महराजगंज की बड़ी खबर: नौतनवा क्षेत्र के आठ लोगों की मुंबई में हुई मौत मामले में यूपी सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक घुघुली नगर पंचायत अध्यक्ष उर्मिला देवी के दस दिन की पोती को पीलिया हुआ है, जिसे लेकर पूर्व चेयरमैन अशोक कुमार उर्फ मल्लू अस्पताल पहुंचे थे, यहीं मंत्री के सामने सारा हंगामा हुआ। 










संबंधित समाचार