UP Monsoon Session: यूपी विधानसभा के मानसून सत्र में सवालों और चर्चाओं को लेकर सीएम योगी का बड़ा बयान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू होने से पहले कहा कि सदन सभी विधायकों के लिये जनता की समस्याओं को सामने रखने का महत्वपूर्ण मंच है और सरकार सदन में हर सवाल का जवाब देने को तैयार है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट:
![मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ](https://static.dynamitenews.com/images/2023/08/07/up-monsoon-session-cm-yogis-big-statement-regarding-questions-and-discussions-in-the-monsoon-session-of-up-assembly/64d0c6491adae.jpg)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू होने से पहले कहा कि सदन सभी विधायकों के लिये जनता की समस्याओं को सामने रखने का महत्वपूर्ण मंच है और सरकार सदन में हर सवाल का जवाब देने को तैयार है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने विधानमंडल के मानसून सत्र में शिरकत करने से पहले संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि सत्र सभी सदस्यों के लिये अपने क्षेत्र की समस्याओं को विधायिका के महत्वपूर्ण मंच पर रखने का अवसर होता है।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार सदन में हर सवाल का जवाब देने को तैयार है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि सभी सदस्य आम जनता की भावनाओं को ध्यान में रखकर सदन को एक स्वस्थ चर्चा का केंद्र बनाएंगे। सदस्य अपनी बात प्रभावी ढंग से सदन में रखेंगे सरकार हर प्रश्न का जवाब देने को तैयार है।’’
उन्होंने कहा, ''वर्तमान में प्रदेश में पश्चिम के कुछ जिलों में बाढ़ के प्रकोप से वहां की जनता प्रभावित हुई है, वहीं प्रदेश के 40 से अधिक जिले ऐसे हैं जहां सूखे की समस्या एक चुनौती के रूप में हमारे सामने है। अगर विधानसभा अध्यक्ष अनुमति देंगे और विपक्ष के विधायक इस पर सहमत होंगे तो सदन में हम बाढ़ और सूखे की समस्या और उसके समाधान के महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा करने को तैयार हैं।''
यह भी पढ़ें |
चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था वाली पंचायतों को मिलेगा पुरस्कार