UP News: सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे आचार्य प्रमोद कृष्णम, अचानक क्यों मिले पीएम मोदी से?
आचार्य प्रमोद कृष्णम की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात चर्चा का केंद्र बनी हुई है। तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस पर प्रमोद कृष्णम ट्रेंड कर रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊः आचार्य प्रमोद कृष्णम की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात चर्चा का केंद्र बनी हुई है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस पर ट्रेंड कर रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कृष्णम ने पीएम मोदी से अचानक आखिर क्यों मुलाकात कीं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह में प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित किया है। 19 जनवरी को संभल स्थित एंचोड़ा में इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन होना है।
प्रमोद कृष्णम ने कही ये बात
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: यूपी में कल्कि धाम का शिलान्यास, पीएम मोदी मुख्य यजमान, जानिये इस मंदिर के बारे में
पीएम मोदी से मुलाकात के उपरांत आचार्य प्रमोद कृष्णम ने X पर लिखा, "19 फरवरी को आयोजित श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मेरे इस पवित्र भाव को स्वीकार करने के लिये प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार एवं साधुवाद।"
19 फ़रवरी को आयोजित “श्री कल्कि धाम”
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) February 1, 2024
के शिलान्यास समारोह में भारत के यशस्वी प्रधानमन्त्री,आदरणीय श्री @narendramodi जी को आमंत्रित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, मेरे इस पवित्र “भाव”
को स्वीकार करने के लिये माननीय प्रधान मन्त्री जी का हार्दिक आभार एवं साधुवाद.@PMOIndia pic.twitter.com/5J495Rmoc4
वहीं, पीएम मोदी ने निमंत्रण पर आभार जताते हुए कहा, "आस्था और भक्ति से जुड़े इस पावन अवसर का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। निमंत्रण के लिए आपका हृदय से आभार आचार्य प्रमोद कृष्णम जी।"
यह भी पढ़ें |
UP News: यूपी के स्कूलों का गजब हाल, विद्यालय में बंधे मिले आवारा मवेशी
लखनऊ से लड़ा था चुनाव
आपको बता दें, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पिछला लोकसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लखनऊ से लड़ा था। इसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, पार्टी लाइन से हटकर बयान देने के कारण पिछले कुछ दिनों से वह चर्चा में बने हुए हैं।