UP News: महराजगंज में धूमधाम से निकली बाबा खाटू श्याम की निशान यात्रा, भक्तों ने किया महामंगल की कामना
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में भक्तों ने आज सोमवार को धूमधाम के साथ खाटू श्याम का निशान यात्रा निकाला। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
महराजगंज: हारे का सहारा कहे जाने वाले बाबा खाटू श्याम की अपार श्रद्धा पूरी दुनिया में भरी है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में भक्तों ने आज सोमवार को धूमधाम के साथ खाटू श्याम का निशान यात्रा निकाला।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, इस भव्य यात्रा में भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, गहरे आस्था से भरे इस उत्सव की सुंदरता ने इलाके के वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
खाटू श्याम जी के प्रतीक निशान को भक्त मंदिर में चढ़ाते हैं, जो कि बाबा के बलिदान और दान का प्रतीक माना जाता है। भक्तों का मानना है कि बाबा खाटू श्याम को निशान चढ़ाने पर सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। बाबा खाटू श्याम ने धर्म की रक्षा के लिए अपना शीश समर्पित कर दिया था और युद्ध की जीत का श्रेय भगवान श्री कृष्ण को दिया था। यही कारण है कि निशान को बहुत खास माना जाता है।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj News: बृजमनगंज में धूमधाम से निकली खाटू श्याम की शोभायात्रा, जानिये खास बातें
बाबा के प्रति श्रद्धा अर्पित करने के लिए भक्त आमलकी एकादशी की तिथि को विशेष रूप से मंदिर में आते हैं। इस दिन खाटू श्याम जी के दर्शनों को शुभ माना जाता है और कहा जाता है कि बाबा की कृपा से मनोकामनाएं शीघ्र पूरी होती हैं। मान्यता है कि खाटू श्याम बाबा को गौ माता के कच्चे दूध का भोग अर्पित करना चाहिए, जो कि बिना छाने या उबाले सीधे गौ से निकाला गया हो।
इस निशान यात्रा की परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है और यह खाटू श्याम जी की प्रसिद्ध यात्रा में से एक मानी जाती है। इस पवित्र निशान का रंग केसरिया, नारंगी और लाल होता है, और इस पर कृष्ण और श्याम बाबा के चित्र तथा मंत्र अंकित होते हैं। निशान के साथ एक नारियल और मोर के पंख भी बंधे होते हैं, जो भक्तों द्वारा अर्पित किए जाते हैं।
भक्तों का मानना है कि निशान चढ़ाने से बाबा श्याम उनकी मनोकामनाओं को पूरा करते हैं। इस परंपरा का एक गहरा आध्यात्मिक महत्व है, और यह हर भक्त के लिए आस्था और भक्ति का एक अद्भुत प्रतीक है। सनातन धर्म में ध्वज को विजय का प्रतीक माना जाता है, और इसी संदर्भ में निशान भी जुड़ा हुआ है, जो कि धार्मिकता और सच्चे विश्वास का प्रतीक है।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj News: रात को दारू पीकर किया ये गंदा काम, सुबह उतरा नशा तो जानिये क्या हुआ अंजाम
इस विशेष यात्रा के दौरान भक्त नंगे पांव चलते हैं, जो उनके संकल्प और बाबा के प्रति श्रद्धा को दर्शाता है। बता दें कि महराजगंज के श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव के साथ यात्रा में शामिल हो कर अपनी आस्था को प्रकट किया। सड़कों पर भक्तों का उत्साह और जोश देखने लायक है।
महराजगंज जिले में निरंतर बढ़ती खाटू श्याम की लोकप्रियता और भक्तों की संख्या इस बात का प्रमाण है कि भगवान में श्रद्धा और विश्वास के रूप में आस्था हमेशा जीवित रहती है।